रिलायंस जियो आज जियो एयर फाइबर को लॉन्च करने जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना AGM में इसका एलान किया था। 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस दी जाएगी।
Jio Air Fiber: जियो आज गणेश चतुर्थी के पवित्र दिन में ही एक नई इंटरनेट सर्विस शुरू करने वाला है। हम बात कर रहे हैं, Jio AirFiber की। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 46वीं AGM मीटिंग में ऐलान किया था कि जियो एयर फाइबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर 19 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि जियो एयर फाइबर ब्रॉडबैंड का एक नया वर्जन होगा जिसमें यूजर्स को बिना किसी तार के इंटरनेट सर्विस मिलने वाली है। इस पर आपको 1.5Gbps तक की स्पीड मिलेगी।
क्या है Jio Airfiber…
यह जियो रिलायंस की एक नई वायरलेस इंटरनेट सर्विस है, जो हाई-स्पीड कनेक्टिविटी देती है। यह पारंपरिक फाइबर-ऑप्टिक कनेक्शन की तुलना में तेज स्पीड प्रदान करता है और यूजर्स को 1.5 Gbps तक की स्पीड देता है। कंपनी के मुताबिक, Jio Airfiber बहुत ही कॉम्पैक्ट है, और इसे सेटअप करना भी काफी आसान है। इस डिवाइस को सेट करने के लिए बस आपको इसे प्लग इन करने के बाद ऑन करना है। इसे घर में सेट करने के बाद एक पर्सनल।
Jio Air Fiber में होगा 5G एंटीना…
जियो एयर फाइबर में यूजर्स को सिम लगाने के लिए पोर्ट मिलेगा। कंपनी इसमें 5G एंटीना का इस्तेमाल करेगी जिससे यूजर्स को 1.5GB तक की हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। फिलहाल अभी कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इसे किस प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाएगा लेकिन माना जा रहा है कि यह ट्रेडिशनल ब्रॉडबैंड कनेक्शन से थोड़ा महंगा हो सकता है। कंपनी इसे 5 से 6 हजार रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है।
Jio Fiber से कैसे अगल है Jio AirFiber?
इन दोनों के नाम से ही आप इनका सबसे बड़ा अंतर समझ सकते हैं। जहां जियो फाइबर एक वायर्ड सर्विस है, जिसे ऑप्टिकल फाइबर के जरिए घरों तक पहुंचाया जाता। वहीं जियो एयरफाइबर में इंटरनेट को बिना किसी वायर कनेक्टिविटी के यूजर्स तक पहुंचाया जाता है। जियो फाइबर कई इलाकों में मौजूद है, लेकिन फिर भी इसकी उपलब्धता रिमोट एरिया तक नहीं है। वहीं जियो AirFiber एक वायरलेस सर्विस है, जिसे आसानी से दूर-दराज तक पहुंचाया जा सकता है। यानी इसके लिए आपको उतनी मशक्कत नहीं करनी होगी, जितनी वायर्ड कनेक्शन के लिए करनी होती है। इसकी कीमतों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये 6000 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकती है। इसकी सर्विस ब्रॉडबैंड के मुकाबले थोड़ी महंगी होगी।
होगी इंस्टॉलेशन झंझट से मुक्ति…
Jio AirFiber को एक सीधे प्लग-एंड-प्ले समाधान के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो इसे ग्राहकों के लिए अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल और सुलभ बनाता है। वहीं, जियो फाइबर की सेवा का लाभ लेने के लिए इंस्टॉलेशन की जरूरत होती है। ऐसे में जब ग्राहक फिर से जगह को बदलता है तो उसको जियो फाइबर में दोबारा इंस्टॉलेशन करना होगा, जबकि Jio AirFiber सर्विस में ऐसा नहीं। एक बार लेने के बाद आपको इसको कहीं पर आराम से ले जा सकते हैं।