IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar series) का पहला टेस्ट आज पर्थ (Perth) के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले दिन के दूसरे सत्र में ही भारतीय टीम 150 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, जिसमें नीतीश रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. तेज विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को ध्वस्त कर दिया.
भारत की खराब शुरुआत

बताते चले कि, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में मात्र 150 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने चार विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने दो-दो विकेट हासिल किए. भारत के लिए डेब्यू खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. पहली पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) खाता भी नहीं खोल सके और मिचेल स्टार्क का शिकार बने. तीसरे नंबर पर आए देवदत्त पडिक्कल भी बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली सिर्फ पांच रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए.
केएल राहुल और मध्यक्रम का संघर्ष

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत करने उतरे केएल राहुल (KL Rahul) ने 74 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे. हालांकि, वे ज्यादा देर टिक नहीं सके.इसके बाद ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) 11 और वाशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर आउट हो गए। 73 रनों पर छह विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी पूरी तरह दबाव में आ गई. इस मुश्किल स्थिति में ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की. पंत ने 78 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि, पंत भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके और आउट हो गए.
Read More: Shreyas Iyer पर IPL 2025 ऑक्शन में कौन लगाएगा सबसे बड़ी बोली? Gavaskar ने की भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का दबदबा

डेब्यू कर रहे नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने एक छोर संभाले रखा और संघर्षपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 59 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था. हालांकि, दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज उन्हें साथ नहीं दे सका. अंत में तेजी से रन बनाने के प्रयास में नितीश आउट हो गए और भारत का आखिरी विकेट गिरा. ऑस्ट्रेलिया के सभी तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट झटके। मिशेल मार्श ने भी अपनी सटीक गेंदबाजी से दो विकेट हासिल किए. पूरी भारतीय पारी ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी.
टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन किया

आपको बता दे कि, पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. हालांकि, नितीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू पारी में आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी की. अब भारतीय गेंदबाजों पर दबाव रहेगा कि वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करें और मैच में वापसी का प्रयास करें.
Read More: WI vs ENG: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारिश ने बिगाड़ा खेल! Saqib Mahmood की धारदार गेंदबाजी