Jharkhand Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने इस संकल्प पत्र को प्रस्तुत करते हुए कहा कि झारखंड की जनता को यह तय करना है कि वह किस तरह की सरकार चाहती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीजेपी झारखंड को विकास के पथ पर अग्रसर करेगी और प्रदेश से कुशासन और भ्रष्टाचार का खात्मा करेगी।
माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा का संकल्प
अमित शाह ने अपने संबोधन में बीजेपी के तीन प्रमुख मुद्दों “माटी, बेटी और रोटी” की सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव झारखंड का भविष्य तय करेगा। जनता को यह निर्णय करना है कि वह घुसपैठ की समस्या से जूझती सरकार चाहती है या फिर ऐसी सरकार जो सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं, महिलाओं और किसानों को बीजेपी से उम्मीदें हैं और यह चुनाव उनके भविष्य के लिए निर्णायक साबित होगा।
150 संकल्पों के साथ समर्पित होगी विकास की नई योजना
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि बीजेपी के इस संकल्प पत्र में 150 विशेष संकल्प शामिल किए गए हैं, जिनमें झारखंड के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र का विमोचन भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर किया गया है। हिमंत बिस्वा ने जोर देकर कहा कि ये संकल्प झारखंड को एक नई दिशा देने में सहायक साबित होंगे।
बीजेपी का सत्ता में वापसी का दावा
दूसरी ओर, बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने बताया कि पार्टी का घोषणापत्र झारखंड के सभी वर्गों जैसे किसान, महिलाएं, युवा और बुनियादी ढांचे को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक गठबंधन सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय नहीं कर सका है, जबकि बीजेपी के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड में बीजेपी की सत्ता में वापसी निश्चित है और राज्य की भ्रष्ट सरकार का अंत अब नजदीक है।
हेमंत सोरेन ने उठाई बकाया राशि का मुद्दा
इससे पहले, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री से राज्य को कोयले का 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया चुकाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि यह राशि राज्य के विकास और जनकल्याण के लिए अत्यंत आवश्यक है। हेमंत सोरेन ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा किया।
विकास, सुरक्षा और समृद्धि का किया वादा
बीजेपी का दावा है कि उसका यह संकल्प पत्र झारखंड की जनता के लिए समर्पित एक व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है, जो विकास, सुरक्षा और समृद्धि की गारंटी देगा। अमित शाह ने भरोसा दिलाया कि बीजेपी की सरकार झारखंड को भ्रष्टाचार और कुशासन से मुक्त कर एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगी।
Read more: India-Canada Dispute: अमित शाह पर की गयी टिप्पणी से कनाडा पर भड़की मोदी सरकार, क्या है असली कारण?
अमित शाह – झारखंड की जनता को तय करना है भविष्य
घोषणापत्र जारी करने के बाद अमित शाह ने झारखंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “यह चुनाव झारखंड के भविष्य का चुनाव है। जनता को तय करना है कि वह कैसी सरकार चाहती है – एक ऐसी सरकार जो घुसपैठ से प्रदेश को मुक्त रखे और विकास की राह पर बढ़े या एक ऐसी सरकार जो केवल वादों तक सीमित हो।” उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास की सरकार है और राज्य में हर वर्ग की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। इस संकल्प पत्र के जरिए बीजेपी ने यह स्पष्ट किया है कि वह झारखंड के विकास, सुरक्षा और समृद्धि के मुद्दों पर जनता का समर्थन मांग रही है।
Read more: Lucknow News: जमघट पर यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उठाया पतंगबाज़ी का लुफ़्त, दिखाया हुनर