Jharkhand Election 2024: झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभी दलों ने तैयारियां शुरु कर दी है. महागठबंधन ने आज संयुक्त रूप से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसे ‘एक वोट-सात गारंटी’ नाम दिया गया है. इस घोषणा पत्र में विभिन्न योजनाओं और नीतियों का विवरण दिया गया है, जो राज्य की जनता को सामाजिक न्याय, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि के क्षेत्रों में राहत प्रदान करने का वादा करती हैं. महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. इस चुनाव के तहत राज्य में दो चरणों में मतदान होगा. पहला चरण 13 नवंबर को और दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
Read More: UPI फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं आप भी तो मैसेज के जरिए फर्जीवाड़े का शिकार नहीं हो रहे ?
महागठबंधन के 7 बड़े वादे
1932 आधारित खतियान की गारंटी
महागठबंधन ने घोषणा पत्र में 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने का वादा किया है, जिससे स्थानीय निवासियों को उनकी पहचान और अधिकार प्राप्त होंगे. साथ ही, सरना धर्म कोड को लागू करने का आश्वासन दिया गया है, ताकि आदिवासी संस्कृति और धर्म का संरक्षण हो सके. क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति के संरक्षण का संकल्प भी इस गारंटी का हिस्सा है.
मंईयां सम्मान की गारंटी
घोषणा पत्र में मंईयां सम्मान योजना के तहत दिसंबर 2024 से हर लाभार्थी को ₹2,500 की सम्मान राशि देने का वादा किया गया है, जिससे राज्य की जनता को आर्थिक सहायता मिलेगी.
सामाजिक न्याय की गारंटी
महागठबंधन ने सामाजिक न्याय को महत्व देते हुए अनुसूचित जनजाति (एसटी) को 28%, अनुसूचित जाति (एससी) को 12%, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27% आरक्षण तथा अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा का संकल्प लिया है. इसके साथ ही, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन की योजना भी है, ताकि पिछड़े वर्गों के कल्याण के कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके।
खाद्य सुरक्षा की गारंटी
इस घोषणा पत्र में राज्य के सभी नागरिकों को 7 किलो राशन प्रति व्यक्ति देने का प्रावधान है. इसके साथ ही, गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर ₹450 की सस्ती दर पर उपलब्ध कराने का वादा किया गया है, जिससे उनकी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी.
रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी
महागठबंधन ने राज्य के 10 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर प्रदान करने का वादा किया है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक परिवार के लिए ₹15 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा भी सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं का समाधान हो सके.
शिक्षा की गारंटी
शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए, महागठबंधन ने सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज और जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालयों की स्थापना का वादा किया है. साथ ही, रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक नीति के तहत हर जिले में 500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाने की योजना है.
किसान कल्याण की गारंटी
घोषणा पत्र में किसानों की आय बढ़ाने के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹2,400 से बढ़ाकर ₹3,200 करने का वादा किया गया है. इसके अलावा, लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरौंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50% तक की वृद्धि करने की योजना है.
महागठबंधन की सीटों का बंटवारा
इस चुनाव में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का गठबंधन 81 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ रहा है. कांग्रेस 30 सीटों पर, झामुमो 40 सीटों पर और राजद 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. 2019 में कांग्रेस ने 31, झामुमो ने 43 और राजद ने 7 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे.