झाँसी संवाददाता – भारत नामदेव
झाँसी : यूपी के जिला झाँसी की तहसील मोठ अंतर्गत आने वाले ग्राम लावन के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ को लिखित शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने ग्राम में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी झाँसी ने मामले को संज्ञान में लेकर टीम गठित कर ग्राम में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने के आदेश दिए गए है।
जिसके बाद ग्राम प्रधान बौखला गया और जिन ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार की कहानी को उजागर करने के लिए शिकायत की थी। उनके खिलाफ ग्राम प्रधान ने झूठी शिकायत थाने में कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी झाँसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी को शिकायत पत्र देकर मामले में निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।
READ MORE : Auraiya : युवक की नदी में डूबने से मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
ग्राम प्रधान ने हरिजनों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्राम पंचायत लावन में ग्राम प्रधान ने लाखों का भ्रष्टाचार किया है। जिसकी शिकायत बीते दिनों उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियों से की थी। जिस पर उच्च अधिकारियों ने टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए। जैसे ही यह जानकारी ग्राम प्रधान को लगी तो वह बौखला गया और जिन ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत की थी। उनके खिलाफ हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देते हुए ग्राम प्रधान झुठी शिकायत थाना और तहसील दिवस में कर दी।
ग्रामीणों ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार का किया था पर्दाफाश
ग्रामीणों का कहना है कि, ग्राम प्रधान अपनी काली करतूतों और भ्रष्टाचार की कहानी को छुपाने के लिए हम लोगों की झूठी शिकायतें कर रहा है। उसे डर है कि कहीं भ्रष्टाचार की कहानी उजागर ना हो जाए। इसीलिए उसने हम सबकी झूठी शिकायत समथर थाने और तहसील दिवस मोठ में कर दी है। ग्रामीणों ने जिला एवं तहसील के अधिकारियों से पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कराकर दोषी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर सौरव तिवारी, कैलाश किशोर तिवारी, प्रतिपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, केशव दास आदि ग्रामीणों ने न्याय हेतु अधिकारियों से गुहार लगाई है।