उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को शायर मुनव्वर राणा के घर से 40 लाख रुपये की चोरी हुई है। बता दे कि मुनव्वर राणा की इस समय तबीय खराब है। इसकी वजह से वो पीजीआई (PGI) में एडमिट हैं और इलाज चल रहा है।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर से 40 लाख के जेवर चोरी हो गए हैं। इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया है, जब मुनव्वर हॉस्पिटल में एडमिट हैं। परिवार के लोग उनकी देखरेख के लिए हॉस्पिटल में हैं। वही पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एफआईआर के मुताबिक शायर मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा ने बताया के उनके घर के स्टोर से उनके गहने चोरी हुए हैं।
घर में बेटी के जेवर रखे थे…
मुनव्वर राणा लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में FI ढींगरा अपार्टमेंट के फ्लैट में रहते हैं. तबीयत खराब होने के नाते मुनव्वर राणा PGI में एडमिट हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चोरी हुई ज्वेलरी मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया की थी। उन्होंने जेवर बैग में रखकर स्टोर रूम में रखा था। इस मामले में DCP सेंट्रल जोन अपर्णा कौशिक का कहना है कि चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है। CCTV फुटेज और लोगों से पूछताछ के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
Read more: अभिनेत्री और पूर्व सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी…
बाहर से आने-जाने वालों की भी हो रही जांच…
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक इस पूरे प्रकरण में सीसीटीवी के साक्ष्यों और लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच चल रही है। मुन्नवर राणा के परिवार में 17 लोग रहते हैं और बाहर से आने-जाने वालों को लेकर के भी जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम छानबीन में जुटी है, और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि इस समय मुनव्वर राणा की तबीयत खराब चल रही है और वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। मुनव्वर राणा को किडनी की परेशानी है, जिसकी वजह से उनका डायलिसिस भी चल रहा है। इसके पहले उनका इलाज दिल्ली में भी हो चुका है। मुनव्वर राणा हाल में अपने बयानों से भी चर्चा में रहे थे।
हुसैनगंज पुलिस स्टेशन एसएचओ, जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ताओं का किसी पर कोई संदेह नहीं है। फिल्हाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस वक्त शायर मुनव्वर राणा बीमार चल रहे हैं और वह लखनऊ के पीजीआई में एडमिट हैं। मुनव्वर राणा किडनी की परेशानी से जूझ रहे हैं।