बिहार (नालंदा): संवाददाता – वीरेंन्द्र कुमार
Nalanda: राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में जदयू का व्यवसायिक, उद्योग एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने किया। इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि भाजपा के शासन में देश का संविधान खतरे में है।
I.N.D.I.A के गठबंधन से बीजेपी घबराई
उन्होंने कहा कि “इंडिया गठबंधन” से भाजपा में घबराहट है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम किया। ललन सिंह ने कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना शायराना अंदाज में कहा कि भाजपा में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से भरा हुआ है।
READ MORE: रोहतास जिले में RPF द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान
प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
परिवारवाद की आड़ में बीजेपी की नजर 2024 के चुनाव पर है। उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार ने आम जनता को ठगने का काम किया। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि मोदी सरकार ने काला धन लाने की बात कही थी। उनके शासन में विजय माल्या नीरव मोदी , मेहुल जोशी हजारों करोड़ रुपए लेकर विदेश भाग गए। भाजपा के शासन में सरकारी विभागों में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लग गया। उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं को सतर्क और सजग रहने की बात कही।
साल 2024 मे होने है लोकसभा चुनाव
देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है। विपक्षी एकता और एकजुटता के बीच बीजेपी देशभर में अपने मौजूदा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर फिर से चुनाव जीत सकने वाले सांसदों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी ने इसी साल 30 मई से 30 जून तक देशभर में एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया था। जिसमें पार्टी के सभी सांसदों को जुट जाने को कहा गया था। पार्टी के कई सांसदों ने इस कार्यक्रम में पूरे मन से हिस्सा नहीं लिया, जिसकी वजह से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को वर्चुअली बैठक कर उन सांसदों को फटकार भी लगानी पड़ी थी।