नालंदा: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हरनौत प्रखंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार के अलावा कई विधायक भी मौजूद रहे। सम्मेलन में ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जेडीयू एक मजबूत पार्टी है और बिहार की जनता के बीच इसका गहरा आधार है।
वही एनडीए पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा की बिहार पहला ऐसा राज्य जहां 20 प्रतिशत अतिपिछड़ो को पंचायती राज में आरक्षण दिया गया है।जिसका अनुकरण कई राज्यों ने किया है। जिस समाज में नरेंद्र मोदी पैदा हुए वह पिछड़ा वर्ग भी नहीं था। मुख्यमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने समाज को पिछला वर्ग में शामिल किया। वावजूद हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी कभी कभी अतिपिछड़ा बन जाते है।
Read More: “प्रकाश राज का विवादित बयान, सनातन धर्म डेंगू बुखार इसका खात्मा होना जरूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि हम चाय बेचकर मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक बन गए लेकिन किस स्टेशन पर चाय बेचते थे इस बात की जानकारी आज तक उन्होंने किसी को नहीं दी। उन्होंने प्रधानमंत्री के ऊपर चुटकी लेते हुए कहा कि देश चलाने का मतलब ड्रामा है। जी 20 सम्मेलन पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने चुटकी लेते कहा जी 20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नालंदा खुला विश्वविद्यालय का तस्वीर लगाया गया।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नितीश कुमार के सामने नत मस्तक होना चाहिए। सभी को मालूम कि नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने का काम बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है। आज बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा देश और दुनिया को दिखाने का काम किया जा रहा है यही नितीश कुमार की उपलब्धि है।