Lok Sabha speaker: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हो चुका है। भाजपा (BJP) ने अपने सहयोगी दलों को भी मंत्रिमंडल बांट दिए हैं। इस बीच, अब लोकसभा में अध्यक्ष पद को लेकर फैसला होना है।सूत्रों का दावा है कि किंगमेकर चाहे वह जेडीयू से हो या फिर टीडीपी से हो। ये सभी लोग अध्यक्ष पद खुद के पास रखना चाहती हैं। हालांकि, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने विपक्ष के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया है कि भाजपा नेता को लोकसभा अध्यक्ष नहीं बनाया जाना चाहिए। केसी त्यागी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अध्यक्ष हमेशा सत्ताधारी पार्टी का होता है क्योंकि गठबंधन दलों में उसकी संख्या सबसे ज्यादा होती है। उनके इस बयान से यह साफ हो गया है कि फिलहाल जेडीयू ने अध्यक्ष पद की मांग नहीं की है।
Read More: यूपी में गर्मी का कहर जारी, इस दिन तक बढ़ी स्कूलों की छुट्टी
26 जून को नए अध्यक्ष का चुनाव
लोकसभा 26 जून को अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस महत्वपूर्ण पद के लिए आखिर कौन चुना जाएगा?
यूसीसी (Uniform Civil Code) को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि, “हमारी पार्टी यूसीसी के खिलाफ नहीं है। हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर एक आम सहमति बने। 2017 में मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार ने यूसीसी (Uniform Civil Code) पर विधि आयोग को एक पत्र भी लिखा था।” उन्होंने आगे कहा कि, “हम इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमें सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकालना ही होगा।”
Read More: मोदी 3.O सरकार में फेरबदल की अटकलें तेज: सहयोगी दलों में असंतोष, क्या फिर होंगे 2026 में नए चुनाव
अग्निवीर योजना पर जनता की नाराजगी
अग्निवीर योजना को लेकर केसी त्यागी ने कहा, “इस योजना से काफी मतदाता नाराज हैं। हम चाहते हैं कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं, उस पर चर्चा विमर्श होनी चाहिए और उन सभी खामियों को दूर करने का प्रयास कारण चाहिए।” अग्निवीर योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में चार साल के लिए युवाओं की कॉन्ट्रैक्ट प्रणाली ले आधार पर भर्ती की जाती है। यह भर्ती ऑफिसर रैंक के नीचे के सैनिकों के लिए की जाती है। भर्ती होने पर सबसे पहले छ: महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद जवानों यानी अग्निवीरों की तैनाती की जाती है।
Read More: Jharkhand News: बेकाबू ट्रक ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर, 5 पांच लोगों की मौत
कौन हैं के.सी त्यागी?
केसी त्यागी जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वह राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं और पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर पार्टी का पक्ष मजबूती से रखा है और गठबंधन की राजनीति में भी उनकी अहम भूमिका रही है।