Lok Sabha Election 2024:भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर दी है,इससे पहले गुरूवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में देर रात तक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई, जिसके बाद 16 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं बाकी सीटों पर अभी मंथन चल रहा है।इस बीच झारखंड के हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने लोकसभा का चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की है, जिसके बारें में उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी है, जयंत सिन्हा ने कहा कि-” वह अब भारत में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयास पर ध्यान देना चाहते हैं” इससे पहले पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने भी खुद को राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने की अपील पार्टी लीडरशिप से की थी।
Read more : Nitish Kumar ने ऐसे दिलाया PM Modi को साथ रहने का भरोसा…
क्या जयंत सिन्हा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते ?
दरअसल लोकसभा चुनाव होने में अब बेहद कम वक्त बचा है जिसको देखते हुए BJP पूरी तरह से एक्टिव मोड में है , इस बीच BJP ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन इस बीच जयंत सिन्हा ने लोकसभा चुनाव न लड़ने को लेकर अपने ‘एक्स’ पर लिखा, -‘मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से चुनावी दायित्वों से मुक्त करने की अपील की है ताकि मैं भारत और दुनिया में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयास पर ध्यान दे पाऊं, निश्चित तौर पर मैं आर्थिक और सुशासन के मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करतना रहूंगा, मुझे पिछले 10 वर्षों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का अवसर मिलता रहा, इसके अतिरिक्त, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के नेतृत्व की ओर से कई अवसर उपलब्ध कराए गए, मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जय हिंद”।
Read more : भाजपा से दोबारा प्रत्याशी बनाये जाने पर रवि किशन ने लिया बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद
पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में रह चुके हैं मंत्री
आपको जानकारी के लिए बता दें कि जयंत सिन्हा पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा के बेटे हैं, जयंत सिन्हा 2014 में पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे, उन्हें पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्री बनाया गया था, जयंत सिन्हा 2016 से 2019 के बीच ने उड्डयन राज्य मंत्री रहे हैं,इतनी ही नहीं वो इसके अलावा 2014 से 2016 के बीच वित्त राज्य मंत्री के रूप में भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं, जयंत सिन्हा को 2019 में एकबार फिर हजारीबाग सीट से टिकट दिया गया था और वह पार्टी की उम्मीद पर खरे भी उतरे, उन्होंने एकबार फिर जीत हासिल की, लेकिन पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में उन्हें कोई मंत्रालय नहीं दिया गया था।