Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र सिकंदराबाद तहसील के गांव भटौना में जयंत चौधरी पहुंचे थे. जहां गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के समर्थन में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया है। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जयंत चौधरी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी और कहा कि आज मलूक नागर बसपा के वरिष्ठ नेता सांसद बिजनौर से ये सपरिवार के साथ राष्ट्रीय लोक दल में आये हैं. हमारा कुनबा बढ़ रहा है। तेज गति के साथ हमें एनडीए को मजबूत करना है. गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के पक्ष में भारी मतदान करें मुझे भी मजबूत करें 400 पर के नारे को पूरा करें।
Read more: Oppo A38 की कीमत में हुई कटौती,अब 10 हजार से भी कम मिलेगा ये धांसू फोन
‘राजनीति एक जाति से नहीं होती’
टिकट के लिए बोले जयंत- वह किसानों के लिए काम करते हैं हम समाज के उन्हें चौधरी मानते हैं. सामाजिक फैसले वो लेते हैं उन फैसलों के साथ समाज का हर वर्ग जुड़ता है। जाटों की बात मत करो राजनीति एक जाति से नहीं होती. राष्ट्रीय लोक दल एक जाति को लेकर नहीं चलती है हमारे अपने मुद्दे हैं। राहुल गांधी की यात्रा पर बोलते हुए जयंत ने कहा कि यह काम मेहनत का है उन्होंने संघर्ष और मेहनत की है। बाकि जनता के हाथ में क्या होगा।
सरकार कोई भी आ जाए संविधान के मूल ढांचे को कोई सरकार नहीं बदल सकती. नागरिक के अधिकारों के लिए सरकार बहुत सजग और सचेत है. 10 साल के रिकॉर्ड को आप देख सकते हैं और अगले 5 साल बहुत अच्छी होने वाले हैं देशवासियों के लिए। लोकतंत्र भी मजबूत रहेगा, जो विरोध करना चाहता है विरोध कर सकता है। उसकी भी हम लोग कोशिश करेंगे की सुनवाई हो।
जयंत चौधरी ने मंच से विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मंच से बोले साइकिल और नल में तुकबंदी नहीं बन सकती पानी में साइकिल फिसल जाएगी और पानी में कमल खिल जाएगा यहां मेल है। हम सोच समझकर यह सब किसानों के लिए कर रहे हैं। नोएडा बुलंदशहर और पूरे प्रदेश में हमारा लोक दल का वोटर मेहनत करेगा तो कामयाबी मिलेगी। मैं तो प्रसन्न था ही जब चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया गया लेकिन बहुत लोग तो गांव में रो पड़े होंगे.
देश में 53 लोग हैं जिनको भारत रत्न दिया गया। उसी श्रृंखला में चौधरी चरण सिंह को देश ने माना है.वह भारत रत्न के लायक है। भारत रत्न देकर भारत सरकार ने हमेशा हमेशा के लिए कर दिया, कुछ लोग आज भी विरोध कर रहे हैं. आज भी यह बात उनके गले से नीचे नहीं उतर पा रही कि भारत रत्न कैसे मिल गया भारत रत्न। बयान देखेंगे आपने कुछ नेताओं के यह आपको तय करना है कि मैं पालता हूं या पटक रहा हूं। मुझे कह दो कम सीट ले लो मैं कम सीट ले लूंगा।
Read more: Buxar सीट पर लड़ाई हुई दिलचस्प!’मैं बक्सर का हूं,यहीं ही रहूंगा’ टिकट कटने पर बोले अश्विनी चौबे