Jay Shah ICC Chairman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन बन गए है. 36 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर जय शाह (Jay Shah) ने इतिहास रच दिया है. वे आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं. इस पद को संभालने से पहले जय शाह को बीसीसीआई के सचिव पद से इस्तीफा देना पड़ा, लेकिन इसके बाद वे 1 दिसंबर से आईसीसी के चेयरमैन के रूप में अपनी नई भूमिका निभाएंगे.
Read More: Kangana Ranaut के बयान पर मचा सियासी बवाल, विक्रमादित्य सिंह ने दी ये नसीहत…
ग्रेग बार्कले के बाद जय शाह बने नए चेयरमैन
आईसीसी (ICC) के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले हैं, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है. जय शाह (Jay Shah) ने निर्विरोध इस पद पर चुने जाने के बाद बार्कले की जगह ली है. बार्कले 2020 से आईसीसी चेयरमैन के पद पर बने हुए थे, लेकिन उन्होंने तीसरी बार इस पद पर बने रहने की इच्छा नहीं जताई. आईसीसी ने 20 अगस्त को एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया था कि बार्कले अपने कार्यकाल के बाद इस पद से हट जाएंगे, और इसके बाद जय शाह को इस भूमिका में चुना गया.
भारतीय दिग्गजों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए
जय शाह (Jay Shah) से पहले चार भारतीय आईसीसी (ICC) के शीर्ष पद पर रह चुके हैं. इनमें जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन, और शशांक मनोहर शामिल हैं. जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक आईसीसी के प्रेसिडेंट रहे, जबकि शरद पवार 2010 से 2012 तक इस पद पर रहे. एन श्रीनिवासन 2014-15 में आईसीसी चेयरमैन बने, और इसके बाद शशांक मनोहर ने 2015 से 2020 तक इस पद को संभाला. 2015 से पहले आईसीसी के चीफ को प्रेसिडेंट कहा जाता था, लेकिन इसके बाद इस पद का नाम चेयरमैन कर दिया गया.
Read More: UP By Elections में नहीं कूदेगी AAP,इंडिया गठबंधन को किया समर्थन का ऐलान
बीसीसीआई में जय शाह का सफर
बताते चले कि जय शाह (Jay Shah) ने 2019 में पहली बार बीसीसीआई (BCCI) के सचिव पद का कार्यभार संभाला था. इसके बाद उन्होंने 2022 में लगातार दूसरी बार इस पद पर अपनी जगह बनाई. उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और कई बड़े टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित किए गए. बीसीसीआई के सचिव के रूप में उनके कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयां मिलीं.
निर्विरोध चेयरमैन चुने गए जय शाह
जय शाह (Jay Shah) को निर्विरोध आईसीसी (ICC) का चेयरमैन चुना गया है, जिसमें उन्हें 15 सदस्यीय समर्थन मिला है. आपको बता दे कि आईसीसी के नियमों के अनुसार, चेयरमैन के चयन में 16 डायरेक्टर्स वोट करते हैं और इसमें चुने जाने के लिए कम से कम 9 वोट हासिल करना आवश्यक होता है. चेयरमैन पद के लिए दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होती है, जिसे जय शाह ने आसानी से हासिल किया.
जय शाह की नई भूमिका
जय शाह (Jay Shah) के आईसीसी (ICC) चेयरमैन बनने से भारतीय क्रिकेट का कद और भी बढ़ गया है. इस पद पर पहुंचने के बाद वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और क्रिकेट के खेल को और आगे ले जाने का प्रयास करेंगे. उनके नेतृत्व में आईसीसी के फैसले और नीतियां निर्धारित होंगी, जो आगामी वर्षों में क्रिकेट की दिशा तय करेंगी. जय शाह की इस नई भूमिका के साथ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उनसे कई उम्मीदें हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जय शाह आईसीसी के चेयरमैन के रूप में किस तरह से अपने कार्यों को अंजाम देते हैं और क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं.
Read More: Haryana Election 2024: राजनीति में आने की अटकलों पर Vinesh Phogat ने दी प्रतिक्रिया..