Bollywood: लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस के लिए आज बेहद खुशी का मौका हैं। हो भी क्यों न आखिरकार किंग खान की फिल्म जवान जो रिलीज हो गई हैं। आपको बता दे कि आज सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म जवान ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी हैं। फिल्म के रिलीज से पहले ही लगभग सारे सिनेमाघर फुल हो गए हैं।
जवान पूरी दुनिया में रिलीज
शाहरुख खान एक बेहद ही शानदार कलाकार हैं जो कि सभी के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। इनके फैंस की बात करें तो उन में एक अलग तरह का ही क्रेज हैं। आज शाहरुख खान की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। बता दे कि फैंस इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतदार रहे थे। इस बीच गौर करें ‘जवान’ के स्क्रीन काउंट की तरफ तो पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार भारत में शाह रुख खान की ‘जवान’ करीब 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है।
जबकि ओवरसीज ये आंकड़ा करीब 4500 स्क्रीन के आस-पास मौजूद है, जिसके चलते वर्ल्डवाइड ‘जवान’ लगभग 10000 स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। इससे पहले इस साल आई शाह रुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ इंडिया में 5000 स्क्रीन और इंटरनेशनल मार्केट में करीब 2700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।
कितने घंटे की फिल्म है ‘जवान’
बात करें फिल्म के घंटे की तो यह फिल्म 3 घंटे यानी 2 घंटे 49 मिनट के लगभग की हैं। अगर फैंस की बात करें तो फैंस अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्म को देखने के लिए बड़े ही बेचैन रहते हैं, यही नहीं वे फिल्मी पर्दे पर भी ज्यादा देर अपने एक्टर को देखना चाहते हैं। सेंसर बोर्ड की ओर से किंग खान की इस मूवी को U/A सर्टिफिकेट मिला है, जिसे हर उम्र वर्ग के लोग सिनेमाघरों में देख सकते हैं।
जानिए इस फिल्म की खासियत
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ शाह रुख खान के लिए बेहद खास है। इस मूवी में वह करीब 6-7 अलग-अलग किरदारों में नजर आ रहे हैं। इस बात का खुलासा शाह रुख ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दुबई के बुर्ज खलीफा पर किया था। इन सभी रोल में एक्टर का लुक अलग और शानदार दिखाया गया है।