Javed Akhtar: हिंदी सिनेमा के जाने माने लेखक और कवि जावेद अख्तर ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हैं। अपनी बेबाक बातों से सुर्खियां बटोरने वाले जावेद अख्तर ने हाल ही में रामायण और भगवान राम-सीता को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने राम-सीता की जन्मभूमि पर जन्म लेने को लेकर अपनी राय रखी हैं। उनके इस बयान पर सभी लोग तरह तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
read more: जानें National Education Day का महत्व?
अपनी बातों को रखने में कभी चूकते
बता दे कि जावेद अख्तर अपनी बातों को रखने में कभी चूकते नहीं हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि चाहें मसला कोई भी हो, लेकिन जब जावेद को अपनी विचार स्पष्ट करने हों तो वह पीछे नहीं रहते हैं। हाल ही में दिवाली को मद्देनजर रखते हुए महाराष्ट्र के ठाकरे परिवार के सदस्य और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की तरफ से एक दीपोत्सव कार्यक्रम रखा गया, जिसमें जावेद अख्तर भी मौजूद रहे। इस दौरान जावेद अख्तर ने भगवान राम और मां सीता को लेकर बड़ा बयान दिया है। जावेद ने लिखा-
राम और सीता सिर्फ भगवान नहीं थे, बल्कि वे हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक भी हैं। रामायण को भी मैं इसी का दर्जा देता हूं। वैसे तो मैं नास्तिक हूं लेकिन इन हिंदू देवी-देवता की जन्मभूमि पर जन्म लेना मेरे लिए गर्व की बात है।
राम और सीता को लेकर अपनी राय रखी
कुछ इस तरह से जावेद अख्तर ने अपनी राम और सीता को लेकर अपनी राय रखी हैं। इसके बाद से ही उनकी कही हुई बातों को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं। आपको बता दे कि जावेद अख्तर अपनी दो टूक बातों को लेकर हमेशा से ही जाने जाते हैं।
लेखक के तौर पर बहुत ही बढ़िया काम किया
आपको बता दे कि जावेग अख्तर ने फिल्मी लेखक के तौर पर बहुत ही बढ़िया काम किया हैं जिसको लेकर सभी उनकी सराहना करते हैं। जावेद की ओर से लिखी फिल्मों की तरफ तो उसमें ‘शोले, जंजीर, मिस्टर इंडिया, सागर, यकीन, काला पत्थर, अर्जुन, डॉन और दीवार’ जैसी कई मूवीज के नाम शामिल हैं। खास बात ये है कि जावेद अख्तर के जरिए लिखी गई ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई हैं।