अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Aligarh: अलीगढ़ में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। अलीगढ़ शहर में जगह-जगह कृष्ण और राधा के स्वरूप में सजे बच्चों ने राधा कृष्ण की लीलाओं का मंचन भी किया। वहीं स्कूलों में भी अध्यापिकाओं के सहयोग से बच्चों ने श्री कृष्ण की लीलाओं की झांकियां के माध्यम से मंचन कर बाल काल से लेकर श्री कृष्ण द्वारा कंस वध का वर्णन कर, सभी का मन मोह लिया।
Read more: ODI पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट हराया
उज्जवल भविष्य की कामना..
दरअसल, अलीगढ़ में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। शहर में जगह जगह कृष्णा और राधा के स्वरूप में सजे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। वही अलीगढ़ पुलिस लाइन स्थित जन्माष्टमी के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने भी मंच के द्वारा अपने कार्यक्रम को प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बच्चों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चों को सम्मान भी किया गया। अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परिवार की ओर से सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
जन्माष्टमी का त्यौहार- पुलिस अधीक्षक ने कहा..
अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी पुलिस लाइन में जन्माष्टमी का त्योहार पारंपरिक रूप से बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया है। बच्चों के द्वारा अध्यापिकाओं के सहयोग से स्कूलों में श्री कृष्ण की लीलाओं का मंचन का श्री कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला अध्यापिकाओं ने कहा कि जिस तरह से भारत की संस्कृति के बारे में हमको पता है हम भी चाहते हैं कि मंचन के माध्यम से बच्चों को भारतीय संस्कृति की जानकारी हो सके, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक रूप से स्कूल में श्री कृष्णा की लीलाओं का झांकी के माध्यम से दर्शाया गया है।