Jammu Kashmir: भारतीय सेना (Indian Army) ने आज जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के केरन सेक्टर (Keran sector) में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. एलओसी के पास, जहां आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, सेना ने उनकी घुसपैठ को नाकाम बना दिया. आतंकियों की कोशिश के दौरान सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन के दौरान कुछ हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं.
Read More: सिनेमा के साथ-साथ,दिलों में बसी Aroma Mani की यादें,65 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
तीन आतंकियों को मार गिराया
बताते चले कि सैन्य सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. बताया गया है कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है. साथ ही आतंकियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. हाल ही में, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इन हमलों में दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के दौरान हुए हमले भी शामिल हैं. 8 जुलाई 2024 को कठुआ (Kathua) के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना पर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए और आठ जवान घायल हुए थे.
सेना ने आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सेना ने आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था. संदिग्ध आतंकवादियों का एक समूह रात के समय में भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश कर रहा था..लेकिन नाकाम होने के चलते उन्हें पांव पीछे की ओर भागना पड़ा. बता दे कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के जरिए आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश के दौरान सेना ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसके बाद आतंकियों को वापस लौटना पड़ा.
Read More: MS Dhoni ने Radhika को गले लगाकर दिया आशीर्वाद,मांग में सिंदूर फ्लॉन्ट करती दिखीं Anant की दुल्हनिया
कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद
पांच जवान शहीद होने के बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली थी और सर्च ऑपरेशन जारी रखा था.इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. हमले के बाद घटनास्थल से सेना के वाहन की तस्वीर भी सामने आई, जिसमें वह गोलीबारी के कारण क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा था.
सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रखा
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी में भी भारतीय सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले की घटना दर्ज हुई थी, जिसमें एक जवान घायल हो गये थे. सुरक्षाबलों ने कठोर कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रखा है. कुलगाम में भी सेना ने एक ऑपरेशन के दौरान आतंकी समूहों को नकली हथियार बरामद किए और दो अलग-अलग मुठभेड़ में छह आतंकवादी मार गिराए गए, जिसमें दो जवान भी शहीद हो गए थे.