सचिव जय शाह ने हार्दिक की संभावित वापसी पर प्रकाश डालते हुए बताया है कि वह जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
Team India: अक्टूबर 2023 में घरेलू एकदिवसीय विश्व कप के दौरान, भारत की प्लेइंग 11 के अहम खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को एक दुर्भाग्यपूर्ण झटके का सामना करना पड़ा इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है, उन्होंमे बताया कि हार्दिक जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
जिम में प्रैक्टिस करने का वीडियो किया था शेयर…
गौरतलब हो कि हार्दिक ने गुरुवार को अपने जिम में प्रैक्टिस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया अपलोड किया था। भारत और अफगानिस्तान के बीच T20I सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी और 17 जनवरी को समाप्त होगी।
Read more: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत,हत्या का आरोप
क्या 2024 तक भारत के कोच बने रहेंगे द्रविड़?
इस दौरान शाह ने कोच राहुल द्रविड़ के भविष्य को लेकर भी बात की। टीम इंडिया के कोच के तौर पर द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल वनडे विश्व कप के साथ खत्म हो गया था लेकिन बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उनका और उनके पूरे सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रेक्ट बढ़ा दिया है। जिसके बाद खबरें आने लगी कि द्रविड़ 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप तक भारत के कोच बने रहेंगे।
हार्दिक के वापसी पर जय शाह ने कही ये बात…
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीटीआई को दिए अपने बयान में हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि उनकी फिटनेस पर निगरानी रखी जा रही है। वह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में है और अपनी फिटनेस को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जब वह फिट हो जाएंगे तो हम उसकी जानकारी आपको दे देंगे। वह अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से पहले भी फिट हो सकते हैं। बता दें कि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरा खत्म करने के बाद 11 जनवरी से घरेलू जमीन पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसका इस सीरीज का पहला मैच मोहाली, दूसरा 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा 17 जनवरी को बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाएगा।
मोहम्मद शमी की फिटनेस पर बोले जय शाह…
वहीं, एक समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार जय शाह ने मोहम्मद शमी की चोट पर भी अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि, मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान पूरी तरह फिट हो सकते हैं।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला महत्वपूर्ण बनी हुई है। क्योंकि यह जून 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले सबसे छोटे प्रारूप में भारत की आखिरी उपस्थिति का प्रतीक है। अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के बाद, भारत इंग्लैंड की टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भाग लेगा। इसके बाद दो महीने लंबा इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न होगा।