Jaahnavi Kandula Case: अमेरिका में भारतीय मूल की छात्रा पढ़ाई करती थी। इसी साल 23 जनवरी 2023 में अमेरिका के सिएटल शहर में पुलिस की गाड़ी ने भारतवंशी 23 वर्षीय छात्रा जाहन्वी कंडुला टक्कर मार दी थी। जिसके बाद मौके जाहन्वी कंडुला की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस के गाड़ी की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर थी। छात्रा की मौत के बाद भारत ने कड़ा कदम अख्तियार किया है। भारत ने अमेरिका के अधिकारियों के सामने पुलिसकर्मी के बॉडी कैमरे में कैद हुए वीडियो पर कड़ी अपत्ति जताई। दरअसल, जाहन्वी की मौत पर पुलिसकर्मी डेनियल ऑडरर के हंसने और मजाक उड़ाने का वीडियो सामने आया था और यह शर्मनाक वाकया वीडियो में रिकार्ड हो गया था।
क्या था मामला
जाहन्वी कंडुला की मौत का मामला अमेरिका (यूएसए) से जुड़ा है। भारतीय मूल की छात्रा अमेरिका में रहकर अपनी पढ़ाई- लिखाई करती थी। एक दिन 23 वर्षीय कंडुला सड़क पार करते समय पुलिस की गाड़ी की चपेट में आ गयी थी। बताया जा रहा है कि कार ऑफिसर केविन डेव 120 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था। जाहन्वीं कंडुला अमेरिका के सिएटल स्थित नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी में मास्टर्स कोर्स कर रही थी। हाल ही में पुलिस की तरफ से जारी एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक पुलिस अफसर जाहन्वीं कंडुला की मौत का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे है।
क्या था वायरल वीडियो
अमेरिका के सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड के उपाध्यक्ष डेनियल ऑडरर का वायरल वीडियों में यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि ” वह मर चुकी है “। इसके साथ ही वह यह कहकर हंसने लगता है। उसने जाहन्वी कंडुला को एक आम शख्स बताया। ऑडरर हंसते हुए कहा कि मृतका को सिर्फ 11 हजार रुपए डॉलर दे देंगे। इसके अलावा उसने कहा कि- वह वैसे ही 26 साल की थी, उसके जीवन की थोडी ही अहमियत थी।
READ MORE: Jammu – Kashmir : भारतीय सेना ने कुत्ते केंट को अंतिम सम्मान दिया..
महावाणिज्य दूतावास के हस्ताक्षेप के बाद यूएसए ने जांच के आदेश
महावाणिज्य दूतावास के बयान में कहा गया है, “वाणिज्य और दूतावास सभी संबंधित अमेरिकी अधिकारियों के साथ इस मामले पर बारीकी से नजर रखेंगे।” साउथ लेक
अमेरिका में भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया है कि भारत ने सिएटल और वाशिंगटन के स्थानीय अधिकारियों के साथ ही बाइडन प्रशासन के सीनियर अधिकारियों के सामने जाह्नवी कंडुला की मौत का मामला जोरदार तरीके से उठाया है।