Rajnath Singh News : जम्मू कश्मीर में लगतार आतंकवादि हमाले होते रहते है, अब हाली में एक और जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के काफिले पर हमला हुआ था ,जिस वाजह से 4 जवान शहीद हुए थे जबकि 3 स्थानिय लोग भी मृत पाए गए थे , जिस वजस से स्थानीय लोगों में आक्रोश हो गया था। इस हमले के बाद रक्षा मंत्री जम्मू कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे।
Read more : SBI Bank ने New Year पर ग्राहकों को दिया Gift
राजनाथ सिंह एक दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी इलाके में पहुंचे, जहां उन्होनें जवानों से उनका हाल पुछा, इसके अलावा उन्होनें राजौरी में सेना को संबोधित करते हुए कहा कि – सेना को सिर्फ देश को दुश्मनों से बचाना नहीं है, बल्कि देशवासियों का दिल जीतना भी उसकी जिम्मेदारी है, सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
Read more : राम मंदिर में शिवसेना का योगदान पूछने पर भड़के संजय राउत…बोले,विहिप प्रमुख मातोश्री में करते थे बैठक
ऐसी घटनाएं दोबारा न हों..
बता दें कि राजौरी में सेना को संबोधित करते हुए आगे कहा कि – आपको और अधिक सजग रहने की आवश्यकता है, जम्मू-कश्मीर में हाल ही में नागरिकों की संदिग्ध मौतों के मद्देनजर आया है।”सेना को सिर्फ देश को दुश्मनों से बचाना नहीं है, बल्कि लोगों का दिल जीतना भी उसकी जिम्मेदारी है, सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
Read more : रामलला के दरबार में लगेगा अष्टधातु से बना 21 क्विंटल का घंटा, इसी माह एटा से पहुंचेगा अयोध्या
देशवासियों का विश्वास जीतने की जिम्मेदारी..
“यह देश आप सभी के प्रति कृतज्ञता का भाव रखता है, मातृभूमि की सेवा में आप लोगों का बलिदान यद्यपि अन-पैरेलल है और इसकी कोई कीमत नहीं चुकाई जा सकती है, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यह सरकार सदैव आप लोगों के साथ खड़ी है और आपके वेलफेयर को हम हमेशा टॉप प्रायोरिटी रखते हैं, इसस के साथ उन्होनें ये भी कहा कि उन्होंने कहा, मैं मानता हूं कि हमारा उद्देश्य जंग जीतना है, आतंकवादियों से लड़ना है, लेकिन साथ ही साथ देशवासियों का विश्वास जीतने की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है।