ISRO Recruitment 2023: अगर आप किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे है, और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। इसरो में टेक्नीशियन- बी के 54 पदों की भर्ती निकली है। ISRO Recruitment 2023 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 9 दिसंबर 2023 से शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार इसरो की (ISRO) की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।
पद
- टेक्निशियन- बी (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक)- 32 पद
- टेक्निशियन- बी (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक) – 9 पद
- टेक्निशियन- बी (इंस्ट्रमेंट मैकेनिक) – 8 पद
- टेक्निशियन- बी (फोटोग्राफी)- 2 पद
- टेक्निशियन- बी (डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर) – 2 पद
शैक्षिक – योग्यता
इसरो की ओर निकले टेक्निशियन- बी पदों के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना है।
आयु – सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की न्यूमतम आयु-सीमा 18 साल और अधिकतम आयु- सीमा 35 साल के बीच होनी चाहिए, हालांकि सरकारी नियमों के मुताबिक आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। एससी, एसटी को 5 साल की आयु-सीमा में छूट दी जाएगी, वहीं ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी।
आवेदन – शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारो को 500 रुपये का आवेदन- शुल्क देय होगा, वहीं एससी /एसटी/ ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग को उम्मीदवारो को 100 रुपये आवेदन- शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
Read More: एलपीटी वाहन से घायल युवक के लिए दूत बनी यातायात पुलिस..
चयन- प्रक्रिया
इसरो की ओर निकले टेक्नीशियन-बी पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारो को दो चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा। लिखित – परीक्षा ( Written exam), स्किल टेस्ट (skill test) के आधार के पर होगा।
वेतनमान
इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारो को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।
Read More: “गोगामेड़ी हत्याकांड” के हत्यारो को फांसी देने मांग…
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसरो (ISRO) की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- एप्लिकेशन फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।