Israel–Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें हमास के प्रमुख नेता याह्या सिनवार के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। इजरायली रक्षा बल (IDF) ने जानकारी दी है कि उसने गाजा में एक अभियान के दौरान हमास के तीन लड़ाकों को मार गिराया है। अब इजरायली (Israeli) सेना इस बात की जांच कर रही है कि क्या मारे गए लड़ाकों में याह्या सिनवार भी शामिल हैं। याह्या सिनवार (chief Yahya Sinwar) हमास के राजनीतिक नेता थे और उन्हें 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। इससे पहले भी उनकी मौत की खबरें सामने आई थीं, लेकिन तब इसे मीडिया में खारिज कर दिया गया था। अब इजरायली सेना नई संभावनाओं के साथ उनकी मौत की जांच कर रही है।
Read more: Boeing करने जा रही है 2,500 कर्मचारियों की छंटनी, एयरबस की डिफेंस और स्पेस डिवीजन पर गिरेगी की गाज
गाजा में तीन हमास लड़ाकों का एनकाउंटर
इजरायली सेना ने दावा किया है कि गाजा (Gaza) में एक इमारत पर किए गए हमले के दौरान तीन हमास के लड़ाके मारे गए हैं। हालांकि, अब तक इनकी पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई है। सेना का कहना है कि जिस इमारत में ये लड़ाके मारे गए, वहां किसी भी बंधक के मौजूद होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। यह ऑपरेशन अत्यंत सतर्कता के साथ चलाया जा रहा है, और अब सेना इन आतंकियों की पहचान करने में जुटी है। इजरायली सुरक्षा एजेंसी (ISA) भी इस बात की जांच कर रही है कि क्या मारे गए लड़ाकों में याह्या सिनवार भी शामिल थे। सिनवार हमास का सबसे ताकतवर नेता था और इजरायल के लिए वह सबसे बड़ा खतरा माना जाता था।
याह्या सिनवार: 7 अक्टूबर हमले का मास्टरमाइंड
याह्या सिनवार को 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है, जिसमें 1,200 से अधिक इजरायली नागरिक मारे गए थे और 250 से ज्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। इस हमले के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्ध भड़क उठा, जिसमें गाजा को भारी तबाही झेलनी पड़ी है। इजरायली सेना के जवाबी हमलों में अब तक 42,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और गाजा की अधिकांश आबादी विस्थापित हो गई है। याह्या सिनवार को हमास का शीर्ष नेता माना जाता था और उसे अगस्त 2023 में पूर्व नेता इस्माइल हानिये की हत्या के बाद यह पद सौंपा गया था। हानिये की तेहरान में हत्या के बाद सिनवार को हमास का नया नेता चुना गया था। सिनवार, हमास के कट्टरपंथी गुट का नेतृत्व करता था और ईरान के काफी करीबी था।
Read more; Bahraich Encounter: एनकाउंटर्स पर फिर सियासत गरम! जानें योगी सरकार में अब तक कितने अपराधी ढेर?
कैदी से नेता बनने का सफर
याह्या सिनवार का इजरायल से पुराना दुश्मनी का रिश्ता रहा है। वह 24 साल तक इजरायल की जेल में बंद रहा था। 2011 में इजरायली सैनिक गिलाद शालित की रिहाई के बदले में 1,027 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था, जिनमें याह्या सिनवार भी शामिल था। रिहा होने के बाद वह गाजा पट्टी में हमास का सबसे ताकतवर नेता बनकर उभरा। सिनवार इजरायली सेना की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर था और इजरायल लंबे समय से उसकी तलाश में था। गाजा में उसके प्रभाव और नेतृत्व क्षमता के कारण उसे हमास के सबसे खतरनाक नेताओं में से एक माना जाता था।
पहले भी मारे जा चुके हैं हमास और हिज़बुल्लाह के नेता

इजरायल ने हाल ही में कई बड़े हमास और हिज़बुल्लाह (Hezbollah) नेताओं को निशाना बनाकर मार गिराया है। पिछले महीने इजरायली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) और उसकी सैन्य शाखा के शीर्ष नेताओं को भी मार दिया था। इजरायल की इस नीति का मुख्य उद्देश्य हमास और उसके सहयोगी गुटों को कमजोर करना है। इजरायल-हमास युद्ध के बीच याह्या सिनवार की मौत की खबर ने एक बार फिर सियासी और सामरिक हलकों में हलचल मचा दी है। अगर सिनवार की मौत की पुष्टि होती है, तो यह हमास के लिए बड़ा झटका हो सकता है। दूसरी तरफ, इजरायली सेना का कहना है कि वह सतर्कता के साथ काम कर रही है और इस बात की जांच कर रही है कि मारे गए लड़ाकों में सिनवार शामिल था या नहीं।
Read more: Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज और तालिब पुलिस मुठभेड़ में ढेर