Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच में छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस जंग में अब तक कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास का खात्मा करने की कसम खाई है, उनका साफ कहना है कि हमास के खतरे को कम समझना उनकी सबसे बड़ी भूल रही है, जिसका खामियाजा निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हमास को पूरी तरह से खत्म कर के ही दम लेंगे।
read more: देश के पहले CDS बिपिन रावत की आज दूसरी पुण्यतिथि…
सैकड़ों की संख्या में लोग रेत पर बैठे
दोनों की जारी जंग के बीच अब गाजा से कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें कई फिलिस्तीन घुटने के बल पर नंगे परेड करते दिखाई दे रहे है। साथ ही इनके बारे में यह भी दावा किया जा रहा है कि ये हमास से जुड़े आतंकी है, जिनको सड़क पर बिना कपड़ों के बैठाया गया है। साथ ही इनको घुटने के बल चलाया गया है। एक दूसरी तस्वीर सामने आई है, जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग रेत पर बैठे हुए दिखाई दे रहे है। उनके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं है।
इजायली सेना ने मजबूर किया
वहीं मिली कुछ सूत्रों की जानकारी के मुताबिक इन लोगों को ऐसा करने के लिए इजायली सेना ने मजबूर किया है। ये हमला 7 अक्टूबर का बताया जा रहा है। साथ ही यह भी खबर मिली है कि सेना के आदेश का पालन नहीं करने पर तुरंत 7 लोगों को गोली भी मार दी गई थी। इन सभी लोगों को जबरदस्ती जमीन पर बैठाया गया था। उसके बाद इन लोगों को ट्रक में बैठाकर एक अनजान जगह ले जाया गाया।
read more: दरोगा की पिस्टल से महिला को लगी गोली, हालत नाजुक
कुछ लोग ट्रक में बैठाए गए
एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें कुछ लोग बिना कपड़ो के सिर नीचे कर के बैठे हुए है। इसके अलावा दूसरी तस्वीर जो सामने आई है, उसमें कुछ लोग बिना कपड़ो के ट्रक में बैठाए जा रहे है। इन तस्वीरों को इजरायली और फिलीस्तीनी दोनों तरफ के टिप्पणीकारों के द्वारा शेयर किया गया है। वहीं इजरायल के तरफ से ये दावा किया गया है कि ये सभी हमास से जुड़े हुए आतंकी है। इसी कड़ी में आगे इजरायली मीडिया संस्था वल्ला की तरफ से दावा किया गया कि इन सभी लोगों के कपड़े इसलिए उतारे गए थे, जिससे की हथियार की तलाश की जा सके। साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि ये लोग किसी शरणार्थी शिविर में रहने वाले मासूम लोग है।