आगरा रिपोर्ट- जीशान अहमद
- इस्लामिया लोकल एजेंसी के सदर मोहम्मद जाहिद ने समाज हित के लिए फैसले
- इस्लामिया लोकल एजेंसी की तरफ से आगरा में खोला जाएगा हॉस्पिटल
- हॉस्पिटल में सभी धर्मों के लोगों का बेहतर इलाज किया जाएगा
आगरा: आगरा की शाही जामा मस्जिद पर इस्लामिया लोकल एजेंसी के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें इस्लामिया लोकल एजेंसी के सदर व मेंबर की मौजूदगी में कई फैसले लिए गए जिसमें कमेटी के 2 मेंबर परवेज आलम अशफाक बेग को इनकी गतिविधियों को देखते हुए कमेटी से निष्कासित किया गया। मस्जिद के सौंदर्यीकरण के लिए चर्चा की गई जिसमें शाही जामा मस्जिद की हरम की नमाज पढ़ने की जो सफे वह काफी पुरानी है।
उनको नई सफे बिछाने का काम किया जाएगा वहीं शाही जामा मस्जिद के अंदर वैक्यूम क्लीनर की भी सुविधा की जाएगी जिससे मस्जिद की साफ-सफाई समय-समय पर होती रहे आगरा में कमेटी के द्वारा एक हॉस्पिटल खोला जाएगा जिसमें सभी धर्मों के लोगों का बेहतर इलाज हो सकेगा कई महत्वपूर्ण विषयों पर समाज हित के लिए चर्चा की गई।
आगरा में कमेटी के द्वारा खोला जाएंगा एक हॉस्पिटल
इस्लामिया लोकल एजेंसी के सदर मोहम्मद जाहिद ने बताया कि आगरा में कमेटी के द्वारा एक हॉस्पिटल खोला जाएगा जिसमें सभी धर्मों के लोग बेहतर इलाज करा सकेंगे एवं मस्जिद के सौंदर्यीकरण को लेकर भी चर्चा की गई एवं लावारिस बॉडियों के लिए भी कमेटी के द्वारा फैसला लिया गया।
Read More: आज का राशिफल: 09-july-2023, aaj- ka- rashifal, 09-07-023
लावारिस बोडियो की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है लेकिन कमेटी के द्वारा रीति रिवाज के साथ लावारिस बोडियों को दफन ए खाक किया जाएगा दफनाने का जो खर्चा होता है वह कमेटी के द्वारा किया जाएगा वही इस बैठक में इस्लामिया लोकल एजेंसी के 2 मेंबर परवेज आलम अशफाक बैग को भी निष्कासित किया गया है। बैठक में इस्लामिया लोकल एजेंसी के सदर मोहम्मद जाहिद, सेक्रेटरी आजम मलिक खान, शरीफ काले, हाजी हीरो, अरशद यानी, आमिर आलू वाले, अदनान कुरेशी, बैठक में स्थानीय पुलिस एलआईयू मौजूद रहे।