Bharat Jodo Nyay Yatra: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की सियासत में काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है. अपना दल कमेरावादी की नेता एवं सपा विधायक पल्लवी पटेल से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है. पल्लवी पटेल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज दिखाई दे रही है. यही वजह है कि वे राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उनके साथ नजर आएंगी. बता दे कि 17 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी.
Read more: राम मंदिर में सबसे अधिक दान देने वाले उद्योगपति गोविंदभाई ढोलकिया को BJP ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
राहुल गांधी के साथ पल्लवी पटेल यात्रा में रहेंगी
मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी और चंदौली लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के साथ पल्लवी पटेल यात्रा में रहेंगी. ऐसा बताया जा रहा है कि वाराणसी के गोदौलिया से पल्लवी पटेल यात्रा में शामिल होंगी. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद राहुल गांधी की यात्रा आगे बढ़ेगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी गोदौलिया पर आम जनता को संबोधित भी करेंगे. इस दौरान पल्लवी पटेल राहुल गांधी के साथ दिखाई देंगी
पार्टी को लेकर खुलकर जाहिर की नाराजगी
आपको बता दे कि राहुल गांधी की यात्रा में पल्लवी पटेल का शामिल होना इसलिए थोड़ा अहम माना जा रहा है, क्योंकि पल्लवी पटेल अखिलेश यादव से राज्यसभा उम्मीदवरों को लेकर काफी ज्यादा नाराजा है. वहीं हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद पल्लवी पटेल ने भी पार्टी को लेकर अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की थी. पल्लवी पटेल ने सपा की ओर से अभिनेत्री जया बच्चन और आलोक रंजन को राज्यसभा प्रत्याशी बनाने पर आपत्ति जताई थी, और इसे पीडीए के साथ धोखा बताया.
अखिलेश यादव पर कसा तंज
पल्लवी पटेल ने अपनी नाराजगी जताते हुए अखिलेश यादव पर आरोप लगाया और कहा कि सपा पीडीए की बात करती है और उनके साथ ही धोखा कर रही है. गरीबों, दलितों का वोट लेकर उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है. वो इस धोखे में शामिल नहीं होंगी. पल्लवी पटेल ने साफ कहा कि वो सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट नहीं करेंगी, भले ही उनकी सदस्यता ही क्यों न चली जाए.
read more: CM आवास घेरने जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका,5 महिला व कई अभ्यर्थियों को आई चोटें