Loksabha Election News : लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.हाल ही में बिहार की राजनीति में इंडिया गठबंधन को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा झटका दिया है वहीं अब यूपी की राजनीति में भी एक टर्न देखने को मिल रहा है.चुनाव से पहले कई राजनीतिक समीकरण बन और बिगड़ रहे हैं.इस बीच इंडिया गठबंधन को बिहार के बाद यूपी से भी बड़ा झटका लगने की संभावना जताई जा रही है.बताया जा रहा है कि,सपा के साथ गठबंधन में जुड़ी आरएलडी को बीजेपी की ओर से बड़ा ऑफर दिया गया है.आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को बीजेपी की ओर से 4 सीटें ऑफर की गई हैं.जिसके बाद ये माना जा रहा है अब सपा और आरएलडी का गठबंधन टूट सकता है।
Read more : भारतीय हॉकी के स्टार वरुण कुमार पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का लगा आरोप,मामला दर्ज..
BJP ने RLD को ऑफर की 4 सीटें
आरएलडी को बीजेपी ने जिन चार सीटों का ऑफर दिया है वो सभी पश्चिमी यूपी की हैं इनमें बागपत,कैराना,मथुरा और बिजनौर है.इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरएलडी को 7 सीटें देने का ऐलान किया था.इन 7 सीटों में सपा और आरएलडी के बीच बागपत,कैराना,मथुरा और हाथरस तो तय सीट थी जो सपा आरएलडी को देने के लिए तैयार थी लेकिन 2 सीटों को लेकर दोनों के बीच बात नहीं बन पा रही थी.मुजफ्फरनगर की सीट को लेकर भी सपा और आरएलडी के बीच तनातनी चल रही थी।
Read more : Loksabha चुनाव से पहले Sharad Pawar को बड़ा झटका,चुनाव आयोग ने भतीजे Ajit Pawar को सौंपी NCP
इंडिया गठबंधन को मिलेगा बड़ा झटका!
बीजेपी ने जिन 4 सीटों को लेकर आरएलडी को एनडीए गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है उसमें भी फिलहाल मुजफ्फरनगर सीट शामिल नहीं है.मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट को लेकर सपा और आएलडी गठबंधन में भा तनातनी चल रही है लेकिन माना जा रहा है आरएलडी अगर इंडिया गठबंधन को छोड़ बीजेपी के साथ एनडीए में शामिल होती है तो उसे एनडीए में मंत्री पद भी मिल सकता है।चर्चा ये भी है कि,अगर बीजेपी-आरएलडी के बीच चुनाव से पहले डील पक्की हो जाती है तो छपरौली में होने वाली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बुलाया जा सकता है।
Read more : पटाखा फैक्ट्री में दर्दनाक विस्फोट का कौन है जिम्मेदार?हादसे में अब तक कुल 12 लोगों की मौत
BJP अफवाह फैला रही,जयंत कहीं नहीं जाएंगे-शिवपाल यादव
हालांकि बीजेपी के साथ आरएलडी से बढ़ रही नजदीकियों की खबरों को लेकर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने पूरी तरह से नकार दिया है.सपा महासचिव का कहना है कि,बीजेपी केवल अफवाह फैला रहा है,जयंत चौधरी कहीं नहीं जाएंगे….शिवपाल यादव ने आगे कहा कि,जयंत चौधरी कहीं नहीं जाएंगे वो इंडिया गठबंधन के साथ हैं…बीजेपी के लोग इसको लेकर अफवाह फैला रहे हैं।आपको बता दें कि,2019 लोकसभा चुनाव में आरएलडी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था…सपा ने आरएलडी को 3 सीटें दी थी लेकिन एक भी सीट पर आरएलडी को जीत नहीं मिल सकी थी…वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में आरएलडी ने 33 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे केवल 9 सीटों पर जीत मिली थी।