Iran Bus Accident: मुस्लिम बाहुल्य देश ईरान (Iran) से एक अत्यंत ही हृदयविदारक घटना सामने आयी हैं। पाकिस्तान से इराक जा रही बस ईरान में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी। इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 23 लोगों के घायल होने की खबर सामने आयी है। घायलों में भी 14 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में सभी शिया तीर्थयात्री सवार थे जो इराक जा रहे थे। यह दुर्घटना मंगलवार रात को ईरान के यज़्द प्रांत में हुई। दुर्घटना के समय बस में 53 लोग सवार थे।
Read more: Bharat Bandh 2024: बिहार में भारत बंद का व्यापक असर, सड़क और रेल सेवाएं ठप…आगजनी और चक्काजाम
ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। तीर्थयात्रियों के काफिले में दो बसें शामिल थीं, जिनमें से हर एक बस में लगभग 52 यात्री सवार थे। एक स्थानीय इमरजेंसी सेवा अधिकारी मोहम्मद अली मालेकज़ादेह ने बताया कि यह भयावह दुर्घटना मंगलवार आधी रात को हुई। यह दुर्घटना ईरान के यज्द प्रांत में देहशीर-टाफ्ट चौकी के पास घटित हुई।
इस दुर्घटना में 35 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गयी है। पांच से छह लोगों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन बस के ज़्यादातर यात्री गंभीर हालत में हैं और उनका स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा दुर्घटना में अन्य 23 लोगों को चोटें आईं, जिनमें से 14 की हालत गंभीर है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबकि ब्रेक फेल होने की वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई।
इमाम हुसैन की शहादत में कर्बला जा रहे थे
इस दुर्घटना के समय बस में 52 लोग सवार थे। बस में सवार सभी तीर्थयात्री अरबईन की याद में इराक जा रहे थे, जो 7वीं शताब्दी में एक शिया संत की मृत्यु के 40वें दिन का प्रतीक है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में शियाओं की बड़ी तादाद है। इस पवित्र मौके पर शामिल होने के लिए शिया तीर्थयात्री इराक जाने के लिए ईरान का रास्ता चुनते हैं। इमाम हुसैन की शहादत के 40 वें दिन की याद में होने वाले अनुष्ठान अरबईन में हर साल लाखों शिया कर्बला में जाते हैं। इस हादसे ने ईरान के सड़क सुरक्षा मुद्दे को भी फिर से चर्चा में ला दिया है। देश में सड़क हादसों में हर साल औसतन 17,000 मौतें होती हैं। अगर सड़क सुरक्षा और बस की ठीक तरह से जाँच की गयी होती तो शायद इस हादसे को रोका जा सकता था।
Read more: Maharashtra: बदलापुर में दो नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में एनएचआरसी ने मांगी रिपोर्ट