IPl Auction: इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 के 18वें सीजन से पहले साउदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन हो रहा है। मेगा नीलामी का आज पहला दिन है। आज बड़े-बड़े प्लेयर्स की बोली लगी है। इस टी20 क्रिकेट ने कई बड़े सितारों के भविष्य का फैसला कर दिया है। बता दे, इस बार कुल 1574 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना रजिस्टर कराया है। जिसमे से 574 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। जिसमे 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हुए हैं।
इसमें 10 फ्रेंचाइजी – मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स , इन सभी फ्रेंचाइजी के पास 204 स्लॉट खाली हैं जिसमे आईपीएल ऑक्शन में उतरने वाले प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर, कैगिसो रबाडा, फाफ डु प्लेसी शामिल हैं। आइए जानते है किन स्टार्स पर कितनी लगी बोली……..
ऋषभ पंत बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था। उनके लिए सबसे पहले बोली लखनऊ ने लगाई थी। उसके बाद आरसीबी ने भी बिड लगाई। मगर वह पीछे हट गए। इसके बाद हैदराबाद और लखनऊ के बीच बिडिंग वॉर हुई। मगर आखिरी में लखनऊ ने बाजी मार ली और ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीद लिया। दिल्ली ने उनके लिए RTM कार्ड यूज करने का सोचा था, इसके बाद एलएसजी को एक प्राइस बताना था। उन्होंने पंत की बोली 27 करोड़ लगाई। यह बोली देखने के बाद दिल्ली पीछे हट गई और उन्होंने ऋषभ के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया।
दिल्ली और कोलकाता के बीच श्रेयस को लेकर लड़ाई
अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास में नीलामी में सबसे ज्यादा दाम में बिकने वाले खिलाड़ी बने है। पंजाब ने श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। दिल्ली और कोलकाता के बीच श्रेयस अय्यर को लेकर लड़ाई होती रही। लेकिन इन दोनों के बीच पंजाब किंग्स भी बोली में कूदी। जिसके बाद पंजाब और दिल्ली के बीच श्रेयस को लेने के लिए होड़ मची रही और केकेआर पीछे हट गया। श्रेयस नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी के साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्हें पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
अर्शदीप के लिए आरटीएम का किया इस्तेमाल
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में अर्शदीप सिंह पहले खिलाड़ी बने जिस पर बोली लगी। पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए राइट टू मैच RTM कार्ड का इस्तेमाल कर 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अर्शदीप पर सीएसके, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बिड की। सनराइजर्स ने अर्शदीप पर 15.75 करोड़ की बोली लगाई थी।
जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने खरीदा
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जोस बटलर पर पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच बिडिंग की जंग चल रही है। जोस बटलर 2 करोड़ के बेस प्राइस पर ऑक्शन में आए हैं। पंजाब और गुजरात के साथ आरसीबी की टीम ने भी बटलर के लिए बिडिंग की। हालांकि, गुजरात की टीम ने बटलर पर 15.75 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया।
हैदराबाद ने शमी को 10 करोड़ में खरीदा
मार्की खिलाड़ी के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और उन्हें लेने के लिए सीएसके और केकेआर के बीच होड़ देखने मिली। केकेआर ने शमी के लिए 8.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई जिसके बाद ही सीएसके पीछे हट गई। इसके बाद चेन्नई के हटने के बाद लखनऊ बोली में कूदी, मगर केकेआर ने भी हार नहीं मानी। केकेआर ने 9.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई और फिर लखनऊ भी पीछे हट गया। शमी पहले गुजरात के लिए खेलते थे, लेकिन टाइटंस ने उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया। लेकिन केकेआर 10 करोड़ के दाम पर पीछे हट गई, वहीं हैदराबाद ने शमी को इस दाम पर खरीदा।
पंजाब ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ में खरीदा
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। बतादे, आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। चेन्नई ने चहल पर बोली की शुरुआत की, मगर दूसरे छोर से गुजरात ने भी चहल के लिए रुचि जताई। चहल को लेने के लिए पंजाब ने भी बोली लगाई और उसकी गुजरात के साथ जंग हो गयी। फिर लखनऊ भी बीच में कूदा। लखनऊ और पंजाब के बीच चहल के लिए जंग देखने मिली। चहल के लिए जब पंजाब ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाई, तभी आरसीबी और हैदराबाद भी नीलामी में कूदी। फिर हैदराबाद और पंजाब के बीच चहल को लेने के लिए होड़ रही। पंजाब ने चहल के लिए 18 करोड़ रुपये की बोली लगाई और हैदराबाद पीछे हट गया। चहल इस तरह आईपीएल नीलामी में बिकने वाले भारत के सबसे महंगे स्पिनर बने।
केएल राहुल को दिल्ली ने खरीदा
मार्की खिलाड़ी के तौर पर केएल राहुल दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य में नीलामी में उतरे। उनके लिए गत चैंपियन केकेआर ने बोली लगाई और आरसीबी भी लड़ाई में कूदा। आरसीबी और केकेआर के बीच राहुल को लेने के लिए होड़ देखने को मिली। दिल्ली ने भी राहुल के लिए रुचि दिखाई और केकेआर के साथ बोली में शामिल हुई। दिल्ली ने राहुल के लिए 11.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई, मगर केकेआर किसी भी हालत में पीछे हटने को तैयार नहीं था। दिल्ली ने राहुल के लिए 12 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन केकेआर ने हाथ खींच लिए। इस बीच, सीएसके बोली में कूदी और लगातार राहुल के लिए बोली लगाती रही। दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाई और लखनऊ ने राहुल के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया।
गुजरात ने सिराज को 12.25 करोड़ में खरीदा
मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। आरसीबी के पास आरटीएम का विकल्प था, लेकिन उसने इसका इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है। अब सिराज, आशीष नेहरा की कोचिंग में टैलेंट दिखाएंगे। गुजरात टाइटंस ने ही उनके लिए बोली की शुरुआत की थी, इसके बाद सीएसके ने बोली लगाई। राजस्थान रॉयल्स भी बीच में कूदे, लेकिन फिर हट गए।