Instagram Feature: मेटा इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर जोड़ने जा रहा हैं जिससे कि यूजर एक्सपीरियंस बहुत ही बढ़िया हो जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने देते हुए कहा कि ये नए फीचर iPhone के फीचर्स से मिलते जुलते हुए हैं आपको इस ऑप्शन को यूज करने के लिए Create के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
read more: तहसील पहुंचे सांसद ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन
स्टोरी सेक्शन के अंदर लॉन्च किया
आपको बता दे कि कंपनी ने एक AI पॉवर्ड टूल स्टोरी सेक्शन के अंदर लॉन्च किया है जो आपको किसी फोटो या वीडियो से स्टिकर बनाने की सुविधा देता है। जैसे कि आप iPhone में किसी फोटो को बैकग्राउंड से अलग कर उसका स्टिकर बना सकते हैं, ठीक उसी तरह कंपनी ने इंस्टाग्राम में भी यूजर्स को ये फीचर दिया है।
यूज स्टिकर के ऑप्शन
मिली जानकारी के अनुसार कस्टम एआई स्टिकर जनरेटर मेटा के सेगमेंट एनीथिंग एआई मॉडल का उपयोग करता है और यूजर्स को अपने कैमरा रोल या प्लेटफ़ॉर्म पर योग्य मीडिया से वीडियो और फ़ोटो का उपयोग करके स्टिकर बनाने में मदद करता है। तो यदि आप स्टिकर को थोड़ा मोड़ना चाहते हैं या यदि एआई आपको अपेक्षित परिणाम नहीं देता है, तो नया क्रिएट ऑप्शन आपको मैन्युअली भी फोटो और वीडियो से स्टिकर को चुनने का ऑप्शन देता है। स्टिकर को चुनने के बाद आपको यूज स्टिकर के ऑप्शन पर क्लीक करना होगा।
read more: ट्रक चालक ने ठेका कर्मियों पर लगाया मारपीट का आरोप
टेक्स्ट बेस्ड स्टिकर का ऑप्शन मिलता
आपको बताते चले कि इंस्टाग्रम में आपको पहले से टेक्स्ट बेस्ड स्टिकर का ऑप्शन मिलता है। जैसे कि हैप्पी बर्थडे, हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी आदि। लेकिन नए AI पॉवर्ड फीचर की मदद से आप फोटो और वीडियो में से स्टिकर जनरेट कर पाएंगे।