SDM Jyoti Maurya Case: उत्तर प्रदेश में आजकल आलोक मौर्या और SDM ज्योति मौर्या का मामला काफी सुर्ख़ियों में चल रहा है। दोंनो के बीच का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आपको बता दें कि पहले तो ज्योति ने कानूनी लड़ाई शुरू करते हुए प्रयागराज के धूमनगंज थाने में आलोक के खिलाफ कई मामलों में शिकायत दर्ज कराई। फिर आलोक से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी भी दाखिल कर दी। इन सबके बीच आलोक ने भी अपनी पत्नी ज्योति के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से लिखित शिकायत की है।
Read more: एमबीबीएस छात्र और फिजियोथेरेपिस्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
जांच की जिम्मेदारी कमिश्नर को सौंपी

दोंनो के विवाद के बीच शासन ने जांच की जिम्मेदारी प्रयागराज के कमिश्नर को सौंपी थी। अब इस मामले में कमिश्नर ने एक जांच कमेटी बनाकर SDM ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच को शुरू कर दिया है। बता दें कि आलोक की शिकायत के आधार पर बीते दिन प्रयागराज कमिश्नर द्वारा बनाई गई जांच कमेटी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। आलोक जांच कमेटी के बुलावे पर प्रयागराज पहुंचे थे।
SDM ज्योति मौर्या ने कुछ दस्तावेज पेश किए
जांच कमेटी ने आलोक से पूछा की SDM ज्योति मौर्या के खिलाफ जो आपने शिकायत की है उसका कोई सबूत आपके पास है क्या? दरअसल, आलोक ने पत्नी ज्योति पर लाखों रुपये की अनियमितता का आरोप लगाते हुए कुछ दस्तावेज पेश किए थे। इसी पर जांच कमेटी ने हैंडराइटिंग का सबूत मांगते हुए पूछा कि दस्तावेजों पर जो साइन है क्या वो ज्योति के ही हैं?
Read more: साइबर ठगों ने पीजीआई फैकल्टी मेम्बर से 80 हजार ऐंठे
आलोक ने कही ये बात

आलोक ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि शादी के बाद उसने अपनी पत्नी ज्योति को इलाहाबाद में पीसीएस की तैयारी कराई। उसके बाद होमगार्ड कमांडेंट से ज्योति का अफेयर होने के बाद उसने मेरे खिलाफ दहेज का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। उसने ज्योति की शिकायत के साथ दोनों के बीच हुई कुछ व्हाट्सएप चैट और होटल में ठहरने की जानकारी भी दी है।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, कमांडेंट का एक महिला होमगार्ड के साथ अफेयर भी हुआ था, जिसकी शिकायत की गई थी। उस पर लखनऊ की एक युवती के साथ आर्य समाज पद्धति से विवाह करने का भी आरोप लग चुका है।

दरअसल आलोक और ज्योति की शादी वर्ष 2010 में हुई थी। बाद में 2015 में यूपीपीएससी में एसडीएम के पद पर ज्योति मौर्य का चयन हो गया। ज्योति मौर्य ने एसडीएम के पद पर 16 वी रैंक हासिल की थी। ज्योति मौर्य इन दिनों बरेली के चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं। जबकि पति आलोक कुमार मौर्य ग्राम पंचायत विभाग में प्रतापगढ़ जिले में कार्यरत हैं।