Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन गुरुवार रात को होने जा रहा है। देश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने बताया कि प्रो. यूनुस उसी दिन पेरिस से ढाका लौट रहे हैं। यूनुस ने लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, “यदि हम हिंसा का रास्ता चुनेंगे, तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा। शांत रहें और देश के पुनर्निर्माण के लिए तैयार रहें।”
छात्रों को नई जीत पर दी बधाई
यूनुस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “नई जीत मुबारक हो। हम इस जीत का बेहतरीन उपयोग करेंगे। अपनी गलतियों की वजह से जीत को अपने हाथ से नहीं फिसलने देंगे।” उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा से दूर रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “यदि हम हिंसा का रास्ता चुनेंगे, तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा। शांत रहकर देश के पुनर्निर्माण की तैयारी करें।”
Read more: UP में नजूल अध्यादेश अब भी प्रभावी, Yogi सरकार दे सकती है गैर विवादित नजूल भूमि मालिकों को राहत
सेना का यूनुस को समर्थन

जनरल जमां ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि यूनुस बांग्लादेश को लोकतंत्र की राह पर वापस ले आएंगे, जिससे सभी को फायदा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद में 15 सदस्य शामिल हो सकते हैं। सेना प्रमुख ने तीन से चार दिन में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई है और कहा कि बांग्लादेश के हालात में तेजी से सुधार हो रहे हैं। जो भी लोग इस जघन्य अपराध में शामिल रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read more: Vinesh Phogat Retirement:”मां… मैं हार गई” विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, टूटा गोल्ड का सपना
खालिदा जिया की विशाल रैली

नजरबंदी से रिहा की गईं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख नेता बेगम खालिदा जिया ने बुधवार को ढाका में पार्टी की विशाल रैली की। उन्होंने असंभव को संभव बनाने के लिए छात्रों व जनता का धन्यवाद दिया। बेगम खालिदा जिया ने कहा, “गुस्सा या बदला नहीं, बल्कि प्यार व शांति से देश का पुनर्निर्माण होगा। युवा सपनों को पूरा करने के लिए लोकतांत्रिक बांग्लादेश बनाने की जरूरत है, जिसके लिए उन्होंने अपना खून बहाया है।”
भारतीय उच्चायोग के कर्मचारी लौटे भारत
ढाका के भारतीय उच्चायोग के गैर-जरूरी कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य अपनी इच्छा अनुसार से वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौट आए है। हालांकि, भारतीय मिशन में सभी राजनयिक ढाका से काम कर रहे हैं। एअर इंडिया व इंडिगो ने बुधवार को विशेष विमान चलाए और ढाका में फंसे 400 से अधिक लोगों को भारत लेकर आए है।
Read more: Ayodhya News: CM योगी आदित्यनाथ का अयोध्या को नया तोहफा; ट्रॉमा सेंटर और ई-कार्ट्स का किया ऐलान
बांग्लादेश में हिंसा का कहर

पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। हिंसा पर लगाम नहीं लग पा रही है। मरने वालों की संख्या 400 पार हो चुकी है और कई मासूम घायल हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ चुकी हैं। सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफे के दिन और मंगलवार को नई सरकार के गठन के दिन बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। इस हिंसा का मुख्य निशाना हिंदू समुदाय बना है। हिंसा की घटनाएं लगातार जारी हैं, जिसमें हिंदुओं के घरों की लूटपाट और कई स्थानों पर पीट-पीटकर हत्या की गई है।
हिंसा का मार्ग किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता, और इस समय देश को एकजुट होकर पुनर्निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाने की जरूरत है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार से उम्मीद की जा रही है कि वे देश को लोकतांत्रिक पथ पर वापस ले आएंगे और जनता के विश्वास को बहाल करेंगे।