Lucknow: MOHD KALEEM
- पोषण ट्रैकर ऐप पर जुड़ी जानकारियां दर्ज करेंगी आंगनबाड़ी
लखनऊ। राजधानी में 9 हजार से अधिक बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। इनमें से 1400 बच्चे अति कुपोषित और 18000 आंशिक कुपोषित हैं। जिलाधिकारी ने ऐसे सभी बच्चों की नियमित रूप से निगरानी के निर्देश दिए हैं। पोषण ट्रैकर ऐप पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां इनकी देखरेख और सुधार से जुड़ी जानकारियां दर्ज करेंगी।
कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि पांच साल तक के जिन बच्चों का वजन, लम्बाई का ब्योरा पोषण ट्रैकर पर दर्ज नहीं हैं, उनको तत्काल दर्ज कराएं। संभव अभियान के अन्तर्गत अति कुपोषित बच्चों की पोषण दिवस पर भी निगरानी करते रहें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनको छह प्रकार की दवाओं का पैकेट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक प्रक्रिया प्रबंधक नियमित रूप से ई कवच पर अति कुपोषित बच्चों का विवरण दर्ज कराएं। यदि कोई बच्चा छूट जाता है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की जाएगी।
Read More: निजी पैथोलॉजी में आधा दर्जन मरीजों में डेंगू की पुष्टि
डीएम ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ही किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार व अन्य अधिकारी, यूनिसेफ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं की नियमित निगरानी करें। प्रसव से पूर्व उनकी जांच हो। इन महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की गोलियां समय पर मिलें। अति गंभीर बीमारी से पीडि़त बच्चों की सूची बना कर उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रयास किए जाएं।