Instagram Update: आज कल हर कोई इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहता है। आए दिन आपके इंस्टाग्राम पर कोई न कोई नया जुड़ता होगा। जिनमें से कुछ रियल फॉलोअर्स होते है, जो कि आपके काम को पसंद करते है, तो वहीं कुछ ऐसे भी होते है, जो कि सिर्फ तफरीबाजी के चक्कर में जुड़ते है। सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अक्सर गलत तरह के मैसेज मिलते रहते है, खासतौर पर लड़कियों को।
read more: America में नए तरीके से दी गई शख्स को मौत की सजा..
इंस्टग्राम एक नए फीचर को ला रही
अगर किसी लड़की की प्रोफाइल है, उसने कोई पोस्ट डाला है, तो उस पर कई भद्दे कमेंट देखने को मिलते है। सोशल मीडिया यूजर्स में लड़को के मकाबले लड़कियों को ज्यादातरह ऐसा हालात का सामना करना पड़ता है। कोई पोस्ट डाली नहीं कि सामने से भद्दे मेसेजस आदि मिलना शुरू हो जाते हैं। इन्ही सब को देखते हुए इंस्टग्राम एक नए फीचर को ला रही है। फिलहाल ये फीचर कुछ यूजर्स को मिल भी चुका है। एक्स पर यूजर्स ने इसकी जानकारी शेयर की है। इंस्टाग्राम Flipside नाम से एक फीचर ला रही है, जिसमें यूजर्स अपनी प्रोफाइल को फ्लिप कर कुछ खास लोगों के साथ नए नाम, फोटो, पोस्ट आदी के साथ जुड़ सकते हैं।
क्या है ये फीचर ?
आपको बता दे कि इंस्टाग्राम के फ्लिपसाइड फीचर के तहत आप कुछ खास लोगों के लिए एक अलग प्रोफाइल अपने वर्तमान अकाउंट के साथ ही बना पाएंगे। यानि कि बिना पुराने अकाउंट को खोए हुए आप एक दूसरी प्रोफाइल जिसमें आपका नाम, प्रोफाइल पिक्चर, रील, फोटो, पोस्ट आदि सब कुछ अलग होंगी। इसे बना सकते हैं और केवल वही लोग ये सब देख पाएंगे जिन्हें आप इस प्रोफाइल में एड करेंगे।
अपनी नार्मल प्रोफाइल और खास लोगों के लिए बनाई गई प्रोफाइल के बीच आप एक बटन से स्विच कर पाएंगे जो आपको प्रोफाइल पेज पर बॉटम में मिलेगा। आप बेहतर तरीके से समझ पाएं इसलिए हम यहां एक वीडियो जोड़ रहे हैं। फिलहाल ये फीचर कुछ ही यूजर्स को मिला है. कंपनी इसे धीरे-धीरे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है। एक तरह से आप कह सकते हैं कि अब खास लोगों के लिए आपको दूसरा प्राइवेट अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। आप एक ही अकाउंट में दूसरे प्रोफाइल से ऐसे लोगों के साथ जुड़ सकते हैं। इससे आप नेगटिव लोगों से भी बचे रहेंगे।
read more: Republic Day पर Fighter का दिखा जलवा, रिलीज के दूसरे दिन की बंपर कमाई