Cricket World Cup: क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हारने के बाद से ही देश में बहुत से लोगों के दिल टूट गए हैं। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी को इस बात का गम हैं कि टीम इंडिया फाइनल मुकाबला हार गई हैं। टीम इंडिया हार के बाद से काफी मायूस हैं, तो वहीं देश में कई ऐसे लोग हैं जो कि अभी भी हार का गम मना रहे हैं।
read more: पति-पत्नी के झगड़े Raymond Group के शेयरों को बड़ा झटका…
टीम इंडिया की हार
क्रिकेट के फैंस का मायूस होना तो लाजमी हैं लेकिन हार को अपने दिल पर लेना और तबियत बिगाड़ना यह तो बहुत बुरी बात हैं। कुछ ऐसा ही मामला गुरुग्राम से सामने आया हैं, जहां पर एक मासूम ने टीम इंडिया की हार को इस कदर अपने दिन पर ले लिया कि उसको खुद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
तीसरी कक्षा में पढ़ता
बता दे कि टीम इंडिया की हार के बाद मासूम इतना ज्यादा रोया कि इसकी सांस अटकने लगी, जिसके चलते उसको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मासूम का नाम जैन हैं जो कि तीसरी कक्षा में पढ़ता हैं। विराट कोहली का बहुत ही बड़ा फैन हैं। अस्पताल में तीन दिन तक उसका इलाज चला। अब फिलहाल उसकी हालत ठीक हैं।
आतिशबाजी की तैयारी कर ली
आपको बता दे कि उसके पिता के साथ हुई बातचीत में पता चला कि कि मैच देखने के वक्त जैन पानी पीने के लिए भी नहीं उठता था। टीम इंडिया की 10 मैचों में लगातार जीत से वो इतना खुश था कि फाइनल से पहले ही आतिशबाजी की तैयारी कर ली थी। मगर जैसे-जैसे मैच भारत की झोली से फिसलता गया, वो निराश होने लगा। अंत में वो बुरी तरह से रोने लगा।