Ajmer Crime News : राजस्थान में एक दंग कर देने वाला मामला का खुलासा हुआ है।यहां 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके स्कूल ने उसे बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठने दिया।इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके स्कूल ने उसे बोर्ड परीक्षाओं में नहीं बैठने दिया, क्योंकि पिछले साल उसके साथ गैंगरेप हुआ था। छात्रा ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि उसके टीचर्स ने उसे घर पर पढ़ाई करने के लिए कहा क्योंकि उसके स्कूल आने से ‘माहौल खराब हो जाएगा’। जबकि स्कूल ने इस मामले में कहा है कि छात्रा को एडमिट कार्ड नहीं दिया गया था क्योंकि वह 4 महीने से क्लास में नहीं आई थी, जिस वजह से उसे बोर्ड परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया।
Read more : रायपुर में बिजली विभाग ऑफिस में लगी भीषण आग,एक के बाद एक कई ट्रांसफार्मर में हुआ ब्लास्ट
पीड़िता का साल खराब ना हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि- यह मामला राजस्थान के अजमेर ज़िलेका है, मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने अजमेर के बाल कल्याण आयोग को पत्र लिखा कर अपने साथ हुए घटना के बारें में बताया। जिसके बाद CWC की अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कहा कि -” पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि -“वह चार महीने पहले बोर्ड परीक्षा देने के लिए गई थी, लेकिन स्कूल ने उसे परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड नहीं दिया, स्कूल ने पीड़िता को बताया कि उसका नाम परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की लिस्ट से काट दिया गया है।इतना ही नहीं उन्होनें ये भी कहा है कि-” पीड़िता का साल खराब ना हो। इसको लेकर भी प्रयास किया जा रहे हैं। साथ ही बोर्ड की पूरक परीक्षा में बैठने की इजाजत लेने के भी प्रयास किया जा रहे हैं।”
Read more : ‘रामायण’ के सेट से फोटो वायरल,भड़के फिल्म डायरेक्टर,लागू की नो फोन पॉलिसी..
बाल कल्याण समिति ने रखा पीड़िता का पक्ष
बता दें कि पीड़िता ने बाल कल्याण समिति के सामने अपनी पीड़ा रखी।इसी के साथ ही स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि-” दुष्कर्म की घटना के बाद जब स्कूल गई तो स्टाफ ने तंज कसा। स्कूल का माहौल खराब होने की बात कहते हुए नहीं आने के लिए कहा। पीड़िता के साथ पिछले साल अक्टूबर महीने में सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसके बाद थाने में मामला दर्ज हुआ।”