Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बिजली विचरण कंपनी में भीषण आग लग गई है.आग इतनी जोरदार है कि,उसके पास के इलाके में हड़कंप मच गया.रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पास स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में आज दोपहर अचानक ब्लास्ट होने के कारण भीषण आग लग गई.धमाके की आवाज सुनकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते आसमान में चारों ओर काले धुएं का गुबार फैल गया.हालांकि आग लगने की सूचना जल्द से जल्द दमकल विभाग को दे दी गई.आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गई.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोदाम में पहले से रखे करीब 6 हजार ट्रांसफार्मर की वजह से बिजली विभाग कार्यालय में भीषण आग लगी है।
Read more : URI में आतंकियों पर भारतीय सेना को बड़ी सफलता,घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादी ढेर
शॉर्ट सर्किट से लगी आग

सूत्रों के मुताबिक,बिजली विभाग के दफ्तर में रखे ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है.इस हादसे में अब तक 6 हजार ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए हैं.अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है कि हादसे में कोई हताहत हुआ है या नहीं.वहीं जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी समेत रायपुर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा ले रहे हैं।
Read more : गठबंधन को लगा बड़ा झटका,एकमात्र प्रत्याशी का नामांकन रद्द,इस वजह से नहीं लड़ सकेंगी चुनाव?
आग पर काबू नहीं पाया जा सका

आपको बता दें कि,बिजली के दफ्तर में लगी भीषण आग काबू के बाहर होती जा रही है.तेज हवा के चलते आग लगातार फैलती जा रही है.आग को फैलता देख प्रशासन द्वारा आस-पास की ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स, घर, दुकान और दफ्तरों को खाली करवाया गया है.इस दौरान पुलिस लोगो को लाउड स्पीकर के जरिए जगहों को खाली करने की अपील कर रही है और हर तरफ इलाके में लोग दौड़ते-भागते दिखाई दे रहे हैं.प्रशासन की ओर से लगातार राहत बचाव कार्य जारी है।