संवाददाता उवैस
Ayodhya News : भारत के जाने-माने आर्किटेक सुमित अग्रवाल और नामित अग्रवाल ने अयोध्या के भव्य रेलवे स्टेशन के अलावा भारत सरकार के तमाम बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया है.इन्होनें राष्ट्रीय एकेडमी और नारकोटिक्स की ट्रेनिंग सेंटर में भी काम किया है।जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था जो पलास मुंड्रम अनंत पर आंध्र प्रदेश में स्थित है।
Read more : Rajasthan में हिजाब विवाद ने पकड़ा तूल,शिक्षामंत्री ने अकबर को लेकर दिया बड़ा बयान…
‘भारत में सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन होगा अयोध्या’
राष्ट्रीय अकादमी देश की पहचान में एक बहुत खूबसूरत शानदार उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।वही दूसरी तरफ अयोध्या में बहुत ही सारी कार्य योजनाएं चल रही हैं ऐसे में आने वाले दिनों में अयोध्या बदलती हुई दिखाई देने लगी। इसके अलावा राम मंदिर की तर्ज पर अयोध्या रेलवे स्टेशन का आर्किटेक किया है। नए तरीके से विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का भवन मंदिर की तर्ज पर विकसित किया गया है। तीन प्लेटफॉर्म वाले इस स्टेशन पर आने के दौरान असुविधा न हो, इसलिए सैकड़ों वाहनों के लिए पार्किंग का इंतजाम किया गया है।भगवान श्री राम का मुकुट रेलवे स्टेशन पर बनया और स्टेशन को मंदिर की तरह बनाया जो की भारत में सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन कहलाया जा रहा।
Read more : Rahul Gandhi के संकेत! क्या CM ममता होंगी गठबंधन के साथ?
‘भगवान श्री राम का मुकुट रेलवे स्टेशन पर बना है’
आपको बता दें कि हामारे सवादंदाता ने जाने माने आर्किटेक सुमित अग्रवाल से बातचीत की है जिन्होनें अयोध्या रेलवे स्टेशन का आर्किटेक किया है। इस दौरान जब उनसे पुछा गया कि,वो इस प्रोजेक्ट पर उन्होंने किस तरह से काम किया और किन-किन अन्य प्रोजेक्ट पर काम किया है इसका जवाब देते हुए उन्होनें कहा कि-मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है मुझे ये मौका मिला, उन्होनें आगे बताया कि भगवान श्री राम का मुकुट रेलवे स्टेशन पर बनाया और स्टेशन को मंदिर की तरह बनाया गया है
,जो की भारत में सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन कहलाएगा। इस दौरान उन्होनें आगे कहा कि- जो अयोध्या में रेलवे स्टेशन बना है वो ऐसा बनाया गया है कि जिसको देख लोग को ये लगे की ये अयोध्या है, और यहां की ही मिट्टी से ही बनी है।इस दौरान उन्होनें अपने और भी प्रोजेक्ट के बारे में बताया, कि कुछ दिन पहले उन्होंने एकेडमी कर और नारकोटिक्स की ट्रेनिंग सेंटर में भी आर्किटेक किया है। जिसका उद्धाटन PM नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ है।
Read more : प्रेमी की शादी में बहन संग पहुंची प्रेमिका का हंगामा,शादी टूटने पर भड़का प्रेमी..
‘सिविल हॉस्पिटल में लगेंगे 300 और नए बेड’
इसके बाद हमारे संवाददाता ने उनसे आगे पूछा कि अब वो किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहें है, तो उन्होनें बताया कि अभी वो 25 से 30 बड़े हॉस्पिटल और हॉस्पिटल college पर काम कर रहे है जो कि हरियाणा और पंजाब आगरा के अलावा पूरा देश में होगा। इसके बाद आर्किटेक सुमित ने बताया कि- lucknow के सिविल हॉस्पिटल पर काम चल रहा है जिसमें 300 और नए बेड लगाने की बात हो रही है, इसके साथ ही Lucknow में एक और हॉस्पिटल बने जा रहा है जिसका नाम कमांड होगा इसमें 880 बेड नए होंगे और इस हॉस्पिटल में हर तरह की मेडिकल फैसिलिटी होगी।