Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की हैं। आपको बता दे कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने Asian Games 2023 में स्वर्ण पदक जीत कर भारत का सर गर्व से ऊँचा कर दिया हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया हैं। भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर के इस खेल के अपने नाम किया।
बता दे कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम ने शानदार प्रदर्शन करके 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 116 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी।
लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 97 के स्कोर पर रोकते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।
Read more: कुशल युवा, समृद्ध भारत की परिकल्पना पर कार्य कर रही हैं योगी सरकार
किसने कितने विकेट किए अपने नाम
खेल में सबसे बेहतरीन बात यह होती हैं कि जब भी कोई गेंदबाज विकेट चटकाता हैं। वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी में 18 साल की तितास साधु ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट अपने नाम किए।टीम इंडिया की बल्लेबाजी में जेमिमा रोड्रिगेज ने 42 और स्मृति मंधाना ने 46 रनों की अहम पारी खेली।
जाने श्रीलंका की पारी की शुरुआत
भारत टीम के बेहतरीन खेल प्रदर्शन के बाद मैदान में उतरी टीम श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने अपनी पारी की शुरुआत की। भारत के 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की पारी की शुरुआत करने कप्तान चमारी अटापट्टू के साथ अनुष्का संजीवनी मैदान पर उतरी। जिसके बाद कप्तान अटापट्टू ने पारी के पहले ओवर में 12 रन बनाने के साथ टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की।
लेकिन थोड़ी ही देर बाद भारत की तरफ से पारी का तीसरा ओवर फेंकने आईं 18 साल की तेज गेंदबाज तितास साधु ने पहली ही गेंद पर अनुष्का संजीवनी का विकेट झटकने के साथ श्रीलंका की टीम को 13 के स्कोर पर पहला झटका दिया।
शून्य के स्कोर पर दूसरा विकेट झटका
सबसे मजेदार बात तो यह थी कि तितास साधु ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर विश्मी गुणारत्ने को शून्य के स्कोर पर दूसरा विकेट झटका दिया। खेल की शुरुआत में ही जल्दी-जल्दी 2 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम पर काफी ज्यादा दबाव बढ़ गया था।
तितास ने अपने दूसरे ओवर में श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को 12 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने के साथ श्रीलंकाई टीम को इस मैच का सबसे बड़ा झटका दिया। पहले 6 ओवरों में श्रीलंका की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 28 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी।
Read more: मुकदमा वापस नहीं लिया तो वायरल कर दी आपत्तिजनक फोटो
श्रीलंकाई टीम पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ा
बात करें अगर फाइनल मुकाबले की तो आखिरी में विकेट गंवाने की वजह से श्रीलंकाई टीम पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ता चला गया। जिसकी वजह से वह 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी और उन्हें 19 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से गेंदबाजी में तितास साधु ने 3 जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 वहीं दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट हासिल किया।