IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बींच 10 सितंबर रविवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबों में खेले जा रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड मे मैच में बारिश ने खलल डाल दिया था। वहीं इस सुपर-4 राउंड में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ। वहीं बारिश के कारण मैच पूरे 50-50 ओवर का खेला नही जा सका। रविवार को मैच रद्द होने के बाद यह मैच सोमवार 11 सितंबर को यानी कल हुआ। बता दे कि मैच पूरा 50-50 ओवर का खेला गाया।भारतीय टीम ने कोई मौका नहीं गंवाया और पाकिस्तान को 228 रनों से बुरी तरह रौंद दिया। मैच के हीरो विराट कोहली, केएल राहुल और स्टार स्पिनर कुलदीप यादव रहे।
भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 356 रन बनाए
श्रीलंका की राजधानी कोलंबों में खेले जा रहे एशिया कप में राहुल और कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया। वहीं राहुल ने 106 गेंदों पर 111 और कोहली ने 94 बॉल पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली।बता दे कि दोनों के बीच 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी हुई। कोहली-राहुल की इस पारी के बदौलत मैच में भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 356 रन बनाए।
वहीं इस मुकाबला जीतने के लिए पाकिस्तान के सामने 357 रनों का टारगेट था,। PAK टीम के लिए फखर जमां ने 27 रन बनाए। वहीं जबकि आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद ने 23-23 रन ही बना सके। जबकि भारतीय टीम के लिए स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
Read more : ग्रह कलेश के चलते विवाहिता ने कर ली आत्महत्या
PAK का विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला
भारतीय तेज गेंदबाजों की शानदार शुरुआत के बाद स्पिनर कुलदीप यादव ने मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तान को 77 के स्कोर पर चौथा झटका फखर जमान को बोल्ड करते हुए दिया। इसके बाद पाक बल्लेबाज पूरी तरह से कुलदीप की स्पिन के आगे घुटने टेकते हुए नजर आए। जिसमें उनके लगातार अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला। 96 के स्कोर तक आधी पाकिस्तानी टीम पवेलियन लौट गई थी।
2.7 करोड़ लोगों ने लाइव देखा
India टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में 228 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। बता दे कि भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य रखा था। वहीं विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा । वहीं उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े। बता दे कु जब विराट कोहली ने शतक जड़ा तब 2.7 करोड़ लोगों ने लाइव देखा गया। वहीं इस सतक जड़ानें कि खुशी मे विराट कोहली ने जबरदस्त अंदाज में जश्न भी मनाया।