Ravindra Jadeja Retirement:भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-20 2024 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर देशभर में ख़ुशी की लहर दौड़ा दी है । शनिवार रात से ही पूरे भारत में जश्न का माहौल है। वहीं भारत ने जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम किया वैसे ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया।
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।इस बीच अब इस फेहरिस्त में रवींद्र जडेजा का नाम भी जुड़ गया है। जडेजा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी दी है।
Read more :Owaisi के ‘जय फिलिस्तीन’ नारे पर दिल्ली में हंगामा, VHP और बजरंग दल का जोरदार विरोध प्रदर्शन
जडेजा ने लिया संन्यास
दरअसल भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारुप से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी।जडेजा ने इस पोस्ट में लिखा, “पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का एक शिखर। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।”
Read more :Amarnath Yatra: बालटाल और पहलगाम मार्गों से श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना
टी20 विश्व कप 2024 में जडेजा का प्रदर्शन
आपको बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में रवींद्र जडेजा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वह गेंद और बल्ले से प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे। मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने कुल आठ मैच खेले और सिर्फ 35 रन बनाए। वहीं, उन्हें मात्र एक विकेट मिला।
Read more :चुनाव जीतने के बाद पहली बार पीएम मोदी ने की मन बात, कहीं ये खास बातें…
जानें कैसा रहा टी20 करियर
जडेजा अपने बेहतरीन ऑलराउंड खेल के लिए मशहूर हैं। वह टीम इंडिया के बेहतरीन फील्डरों में गिने जाते हैं। जडेजा ने अपने करियर में 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इन मैचों में उनके बल्ले से 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए। जडेजा का प्रदर्शन हालांकि टी20 वर्ल्ड कप-2024 में ज्यादा खास नहीं रहा। उन्होंने एक ही विकेट लिया और सिर्फ 35 रन बनाए। उन्होंने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था।