Indian Railway News: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनों को 12 से 15 सितंबर तक के लिए पांच ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही और कई ट्रेन के रूट बदले गए हैं। वहीं, कई ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी।
यह ट्रेन 12 सितंबर तक रहेगी बंद
पूर्व मध्य रेलवे के बगहा-वाल्मीकि नगर खंड में दोहरी करण कार्य के चलते अमरनाथ एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें 12 सितंबर से अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट भी बदलकर चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दरभंगा से चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 12 से 15 तक, अमृतसर से चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 12 से 15 तक निरस्त रहेगी।
15 सितंबर तक बंद रहेगी यह ट्रेन
इसके आलावा आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 15530 आनंद विहार टर्मिनस सहरसा एक्सप्रेस 14 को, गुवाहाटी से चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 13 को व जम्मूतवी से चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
read more: कोतवाली में जन्मदिन का फोटो हुआ वायरल…
इन ट्रेनों को रोककर चलाई जाएंगी
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने आगे बताया कि बापूधाम मोतिहारी से 12 सितंबर को चलने वाली 14009 बापूधाम-मोतिहारी आनंदविहार टर्मिनस एक्सप्रेस बेतिया-भैरोगंज के मध्य 90 मिनट, तो दरभंगा से 16 सितंबर को चलने वाली 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस सगौली-भैरोगंज के मध्य दो घंटे नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
इन ट्रेनें के बदले रूट से चलेंगी
13 से 15 सितंबर तक 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 14 को चलने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, 11 से 13 तक चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस, 13 से 15 सितंबर तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 13 को चलने वाली 12212 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15 को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनस-एक्सप्रेस, 14 को 15705 कटिहार-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15 सितंबर को चलने वाली 15706 नई दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस बदले रूट से चलाई जाएंगी।