Singapore President : भारतीय मूल के अर्थशास्त्री और पूर्व वरिष्ठ मंत्री थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपना शानदार जीत दर्ज की है। वहीं 66 वर्षीय थर्मन को इस चुनाव में कुल 70.4 प्रतिशत वोट मिले और वो राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की। बतो दे कि थर्मन सिंगापुर के तीसरे भारतीय मूल के राष्ट्रपति होंगे। बता दे कि सिंगापुर में जन्मे भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थर्मन शनमुगरत्नम ने गुरुवार को सिंगारपुर के 9वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिए है।वहीं अब 66 वर्षीय थर्मन सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति बन गए।
Read more :भारतीय मूल का ये शख्स बना सिंगापुर का राष्ट्रपति
154 साल पुराने महल में कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपना शानदार जीत दर्ज कर राष्ट्रपति के रूप में शपथ लि।वहीं इस्ताना में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री ली सीन लूंग मंत्रिमंडल के सदस्य सहित कई अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। वहीं 66 वर्षीय थर्मन शनमुगरत्नम राष्ट्रपति हलीमा याकूब का स्थान लेंगे। हलीमा याकूब सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति थीं और 13 सितंबर को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया।इस्ताना में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह 154 साल पुराने महल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं भारतवंशी मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन ने इस्ताना में थर्मन शनमुगरत्नम को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही इस्ताना राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और कार्यालय है।
Read more : NTPC में निकली वैकेंसी , आवेदन करने का अंतिम मौका आज
इस दिन हुए थे राजनीति में शामिल
वरिष्ठ मंत्री थर्मन ने 2011 के बाद से देश के पहले राष्ट्रपति पद के चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए। वहीं छियासठ वर्षीय थर्मन शनमुगरत्नम ने 2011 से 2019 तक सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था। बता दे कि वह 2001 में राजनीति में शामिल हुए थे। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र में भी कार्य किया और मंत्री पद पर भी आसीन रहे। वहीं मतदान 27 लाख से अधिक मतदाताओं द्वारा वोट डालने के साथ ही समाप्त हो गया था।
Read more : Bollywood : 1000 करोड़ के ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में फंसे ये एक्टर..
कौन है थर्मन शनमुगरत्नम
66 वर्षीय शनमुगरत्नम साल 2011 से 2019 तक सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री रहे। इन्हें राष्ट्रपति चुनाव में कुल 70.4 फीसदी वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वियों एन. कोक सोंग और टेन किन लियान को क्रमश: 15.7 फीसदी और 13.8 फीसदी वोट मिले। इस बात की जानकारी निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने दी। प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर शनमुगरत्नम को बधाई दी।