भारत और नेपाल के बीच मैच पल्लेकेले स्टेडियम में अहम मैच खेला जा रहा है। वही बता गे कि एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने फिर टॉस जीता लेकिन इस बार भारत ने गेंदबाजी चुनी।
IND vs NEP: एशिया कप-2023 के 5वें लीग मैच में भारत और नेपाल के बीच मुकाबला जारी है। कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दे कि नेपाल की टीम पहले मैच में पाकिस्तान से हार गई थी। वहीं, भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ बारिश की भेंट चढ़ गया था। पहली बार नेपाल की टीम का मुकाबला इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के साथ हो रहा है। ऐसे में नेपाल के लिए यह मैच बेहद ही खास है।
आसिफ शेख ने 88 गेंद पर फिफ्टी पूरी की…
नेपाल के ओपनर आसिफ शेख ने वनडे करियर की दसवीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 97 गेंद पर 59.79 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए। आसिफ ने शुरुआत से ही अपनी पारी बिल्ड की। आसिफ ने 88 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्हें दूसरे ओवर में एक जीवनदान मिला, लेकिन यहां से उन्होंने टीम इंडिया को कोई मौका नहीं दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया पहला मुकाबला…
भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था। पहले मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ईशान किशन और हार्दिक पांड्या को छोड़कर अन्य बैटर्स ने काफी निराश किया था।
गुलशन 23 रन पर आउट…
31वें ओवर की 5वीं गेंद पर सिराज ने गुलशन को 23 रन पर आउट कर दिया. नेपाल ने 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए है।
नेपाल ने पार किया 150 का आंकड़ा…
नेपाल ने 34वें ओवर में 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. 34 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 6 विकेट पर 151 रन है. दीपेंद्र सिंह ऐरी 08 और सोमपाल कामी 06 पर खेल रहे हैं। नेपाल की नजरें अब पूरे 50 ओवर खेलने पर रहेंगी।
यह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शारकी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी और ललित राजबंशी।
बारिश के कारण रुका खेल…
38वें ओवर में अचानक बारिश तेज हो गई और खेल रोकना पड़ा है।37.5 का खेल अब तक हुआ है। नेपाल का स्कोर 6 विकेट पर 178 रन हो गया है। दीपेंद्र सिंह ऐरी 27 और सोमपाल कामी 11 पर खेल रहे हैं। रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके हैं।