IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन का जादू सिर चढ़कर बोला। वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 99 रन से हराया। बता दे कि शुभमन गिल ने भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाप मैच में शानदार शतक जड़ हैं।आपको बता दे कि गिल ने 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। जिसमें कि 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं अश्विन के आगे कंगारू बल्लेबाजों की एक नहीं चली पूरी टीम 217 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके साथ भारतीय ऑफ स्पिनर ने अपने स्पेल में 41 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके जिसमें डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन का बड़ा विकेट भी शामिल रहा। वहीं अश्विन ने खास मामले में कुंबले को पीछे छोड़ दिया है।
Read more : Asian Games 2023: भारत ने अब तक जीते 5 मेडल, एक सफल शुरुआत
Read more : Pakistan में एक बेटी ने दरिंदे पिता की कर दी हत्या..
दोनों टीमों की Playing 11
भारत की प्लेइंग 11- शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11- डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 142 विकेट चटकाए
रविचंद्रन अश्विन एक टीम के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 144 विकेट्स लेने का रिकॉर्ड भी बनाया।यही नहीं उन्होनें इस मामले में दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 142 विकेट चटकाए थे। वहीं कपिल देव पाकिस्तान के खिलाफ 141 विकेट लेकर ये कारनामा कर चुके हैं। अनिल कुंबले पाकिस्तान के खिलाफ भी 1356 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
Read more :सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के द्वारा अपनी मांगों को लेकर सभा का किया गया आयोजन
दोनों ने शतक जमाए
बता दे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया, वहीं भारत के बैटर्स ने इसे गलत साबित कर दिया।इसके साथ 16 रन पर ऋतुराज गायकवाड (8 रन) का विकेट गंवाने के बाद ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की पार्टनरशिप कर डाली। दोनों ने शतक जमाए।
भारत का बैटिंग डिपोर्टमेंट सफल रहा
वहीं मजबूत शुरुआत के बाद कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। और सूर्या की आतिशी पारी ने भारत को 400 के करीब पहुंचाया।इसके साथ किशन ने 31 रन का योगदान दिया।वहीं भारत का बैटिंग डिपोर्टमेंट सफल रहा।
400 रन का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी शुरुआती झटके लगे। प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 के टीम स्कोर पर मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखा दी। ऐसे में वॉर्नर और लाबुशेन ने 80 रन की साझेदारी कर पारी संभाली।
9 ओवर के बाद बारिश ने पिच का मिजाज बदल दिया, अब स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलने लगी। ऐसे में जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने कंगारुओं के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। दोनों ने 6 कंगारू बैटर्स को पवेलियन लौटाया। बचा हुआ काम ईशान के रनआउट और मोहम्मद शमी के विकेट ने कर दिया।