German On Kejriwal Arrest: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल पर जर्मनी के विदेश मंत्रालय की ओर से की गई टिप्पणी भारत ने सख्त रुख अपनाया है. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने टिप्पणी की है. जिस पर भारत ने कड़ा विरोध किया है. भारत के आंतरिक मामलों में टिप्पणी का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार को जर्मन दूतावास के उप प्रमुख जॉर्ज एनजवीलर को तलब किया था. जिसके बाद अब जॉर्ज एनजवीलर ने शनिवार को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की है.
read more: Haryana में CM नायब सिंह सैनी ने किया विभागों का बंटवारा,जानिए किसको मिला कौन सा विभाग?
जर्मन विदेश मंत्रालय की तरफ से क्या कहा गया?
बता दें कि इस मामले में भारत का मानना है कि यह हमारे देश का आंतरिक मामला है. जर्मनी को इस मामले से दूर रहना चाहिए. दरअसल, जर्मन विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल निष्पक्ष सुनवाई के हकदार हैं, उनको बिना किसी प्रतिबंध के सभी कानूनी रास्तों के उपयोग का हक मिलने चाहिए. उन्होंने कहा कि निर्दोष होने की संभावना कानून के नियमों का अहम हिस्सा है, इसीलिए इसे केजरीवाल के मामले में भी लागू होना चाहिए.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्या बोले?
इसी मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी करते हुए कहा है, “आज नई दिल्ली में जर्मन मिशन के उप प्रमुख को बुलाकर हमारे आंतरिक मामलों पर उनके विदेश मंत्रालय की ओर से की गई टिप्पणियों पर भारत के कड़े विरोध से अवगत कराया गया है. हम ऐसी टिप्पणियों को हमारी न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप और न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कमजोर करने के रूप में देखते हैं. भारत कानून के शासन वाला एक जीवंत और मजबूत लोकतंत्र है. जिस तरह भारत और अन्य लोकतांत्रिक देशों में कानून अपना काम करता है, इस मामले में भी कानून अपना काम करेगा. इस मामले में पक्षपातपूर्ण धारणाएं बनाना अनुचित है.”
read more: China से भारत लाया गया मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रसाद पुजारी,पुलिस ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस