Lok Sabha Election 2024: बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा किया है। मायावती ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बसपा इंडिया और एनडीए अलायंस दोनों में ही नहीं शामिल होगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बसपा अकेली ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि अलायंस में वोट ट्रांसफर नहीं होता। हमारी पार्टी लोकसभा के आमचुनाव अकेले ही लड़ेगी। मायावती ने कहा कि हम इंडिया अलायंस में शामिल नहीं होंगे।
read more: अगर आप भी Cyber Fraud का हो जाए शिकार, तो इस नंबर पर करें कॉल
बसपा गठबंधन में शामिल नहीं होगी
बता दे कि बसपा चीफ ने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी। हमारी पार्टी लोकसभा के आमचुनाव अकेले इसलिए लड़ती है क्योंकि इसकी कमान एक दलित के हाथों में है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकसभा आम चुनाव अकेले लड़ेगी। हम किसी गठबंधन में नहीं जाएंगे। साल 2007 की तरह हमारी पार्टी लोकसभा में भी बेहतर परिणाम देगी। हमारी पार्टी का सर्वोच्च नेतृत्व एक दलित के हाथ में है। गठबंधन करने पर हमारा वोट तो उन्हें मिल जाता है। मगर उनका वोट ख़ासकर सवर्ण वोट हमें नहीं मिलता है।
सीएम योगी ने मायावती को दी बधाई
बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर यूपी के सीएम योगी ने जन्मदिन की बधाई दी है। सीएम योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती से फोन पर बात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। सीएम योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती का कुशलक्षेम पूछा। सीएम योगी ने बसपा सुप्रीमो के दीर्घायु होने की कामना भी की है।
केशव प्रसाद मौर्य ने दी जन्मदिन की बधाई
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई है। उन्होंने पोस्ट के ज़रिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मा. सुश्री मायावती जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।’
read more: बसपा सुप्रीमो Mayawati का जन्मदिन आज,क्या इंडिया गठबंधन को लेकर करेंगी कोई बड़ा ऐलान?