IND vs SA 2t T20 Match: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका में खेली जाएगा। तीन टी-20 मैचो की सीरीज दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेली जा रही है। बता दें कि टी-20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम खेला जाना था, लेकिन टी-20 का पहला मुकाबला किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम (Kingsmead Cricket Stadium) में खेला जाना था । मैच शुरु होने से पहले बारिश होने लगी थी।
बारिश होने के कारण मैच का टॉस भी नही हो सका और मैच को रद्द करना पड़ा था। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंच चुकी है। बता दें कि हॉल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 मैंचो की सीरीज भारत की अगुवाई में खेली गई थी। जिसमें इंड़िया टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर सीरीज जीतकर अपने नाम की थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव अफ्रीका के घर में टी-20 सीरीज जीतने का भरसक प्रयास करेंगे।
कहां खेला जाएगा मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचो की टी- 20 सीरीज दक्षिण- अफ्रीका में खेली जा रही है। बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण- अफ्रीका के दौरे पर पहुंच चुकी है। सीरीज का दूसरा रोमांचक मुकाबला आज गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क क्रिक्रेट स्टेडियम में रात 8 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। दोनो टीमों के बीच टॉस 8 बजे से शुरु होगा। बता दें कि भारत की तरफ से टी-20 सीरीज की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और दक्षिण अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करन कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे। इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनो टीमें अपना- अपना दमखम दिखाने मैदान में उतेरगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में कई युवाओं बल्लेबाजों को मौका दिया गया है।
Read More: कानून व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न
आज भी बारिश मडरा रहा खतरा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में पहले टी-20 मुकाबलें में बारिश ने खलल डाली थी। डरबन के मैदान में बारिश के कारण दोनों टीमें के कप्तान मैदान में टॉस के लिए भी नही उतर सके, वहीं आज दूसरे टी-20 मुकाबले में भी बारिश का खतरा मडरा रहा है। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पोर्ट एलिजाबेथ के नाम से विख्यात गकेबरहा के सेंट जॉर्जेस पार्क में खेला जाएगा। यहां भी मंगलवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि भारत को इन दो टी20 के बाद अगले माह अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी- 20 मैच खेलने हैं। इसके बाद आईपीएल मैच भी खेले जाएंगे।
जानें गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क पिच रिपोर्ट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच आज गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। मैच शुरु होने से पहले लोगो के सबसे बड़ा यही सवाल होता है कि स्टेडियम की पिच कैसी है। गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क की पिच की बात करें तो यहां की पिच गेंदबाजों के लिए कितनी मददगार है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन मुकाबलों में एक भी बार कोई टीम 180 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है, वहीं 6 पारियों में दो ही बार टीमें 150 से अधिक रन बना पाई है।
Read More: एक बस कंडक्टर जो बन गया सुपरस्टार, जानें Rajinikanth का स्ट्रगल ..
टी-20 की स्वाइड टीमें
इंडिया टीम की प्लेइंग इलेवनः
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
दक्षिण- अफ्रीका टीम की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।