INDW vs NZW T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) की शुरुआत हो चुकी है. पहले मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 58 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार में भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन मुख्य कारण बना. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए, लेकिन टीम में किसी भी बड़ी साझेदारी का अभाव रहा, जिससे लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया.
Read More: Amethi Murder Case: 4 लोगों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा ने पुलिस की पिस्टल छीन किया हमला
न्यूजीलैंड ने 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया
बताते चले कि न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनकी शुरुआत औसत रही. 15 ओवरों तक टीम ने 109 रन ही बनाए थे. हालांकि, अंतिम पांच ओवरों में कप्तान सोफी डिवाइन और अन्य बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाए. सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में 57 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिससे न्यूजीलैंड ने 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए रेणुका सिंह ने 2 विकेट लिए, जबकि अरुंधति रेड्डी और आशा शोभना ने एक-एक विकेट हासिल किया.
भारतीय बल्लेबाजी की विफलता
आपको बता दें कि,160 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. शुरुआती तीन विकेट सिर्फ 42 रन के स्कोर पर गिर गए, जिससे टीम दबाव में आ गई. मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज और रिचा घोष भी टीम को संभालने में असफल रहीं और 13 और 12 रन बनाकर आउट हो गईं. 75 रन के स्कोर तक आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी थी, और बाकी के 5 विकेट 27 रन के अंदर ही गिर गए.
Read More: Haryana Election 2024: 90 सीटों पर कुल 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में…जानिए चुनाव से जुड़ी बातें…
न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी
दरअसल, न्यूजीलैंड (New Zealand) की गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ी. रोजमैरी मायर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, लिया टाहूहू ने भी 3 अहम विकेट लिए. इस घातक गेंदबाजी के चलते भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
आगे का मुकाबला पाकिस्तान से
अब भारतीय टीम के सामने 6 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेलने की चुनौती है. जहां भारत को अपने पहले मैच में हार मिली, वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 31 रनों से मात दी थी. इस मुकाबले में भारतीय टीम को अपनी कमजोरियों पर काम करना होगा ताकि वे पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकें.