IND vs IRE second t-20: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच डबलिन में खेला गया। आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। भारत की ओर से रखे गए 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। मेजबान टीम की ओर से ओपनर एंड्रयू बालबर्नी ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने टी20 में पहली बार कप्तानी करते हुए सीरीज अपने नाम की है।
भारत मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता
भारतीय टीम की बल्लेबाजी रूतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन और अनुशासित गेंदबाजी के दम पर भारत ने दूसरे टी20 मैच में रविवार को आयरलैंड को 33 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में भारत ने 2-0 की विजयी बढत बना ली है।
भारत के लिये गायकवाड़ ने 43 गेंद में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। गायकवाड़ अंत मैकार्थी की धीमी गेंद पर मिडआफ की ओर शॉट खेला। हैरी टेक्टर ने उनका कैच पकड़ा।
read more: युवक ने खुद को मारी गोली
संजू सैमसन की शानदार कैमबैक
लगातार आलोचना झेल रहे संजू ने 40 रन की तूफानी पारी खेली और गायकवाड़ (58) के साथ 71 रनों की साझेदारी पूरी की। दूसरी ओर, गायकवाड़ ने अपना दूसरा टी20 अर्धशतक बनाया लेकिन कुछ ही देर बाद आउट हो गए। यहां टीम इंडिया की लय थोड़ी थम गई और 16 से 18 ओवर में सिर्फ 14 रन आए। टीम पर छोटे स्कोर का खतरा मंडरा रहा था लेकिन रिंकू सिंह और शिवम दुबे (22) ने आखिरी दो ओवर में 42 रन बनाकर टीम को 185 रन तक पहुंचाया। अपनी पहली पारी खेल रहे रिंकू ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए और 38 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरी बार भी विफल रहे तिलक वर्मा
भारतीय टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 खेले गए मैच में कुछ खास नही कर सके। उनके बल्ले से दहाई रन भी नही निकल पाए। एक बार फिर से तिलक वर्मा दूसरे टी20 मैच में नाकाम रहे। तिलक वर्मा बैरी मैकार्थी की गेंद पर बडा शॉट लगाना चाहते थे लेकिन सीमारेखा के पास जॉर्ज डॉकरेल को कैच दे बैठे। उस समय भारत के 2 विकेट 35 रन पर थे। जिसके बाद रुतुराज गायकवाड़ और विकेट कीपर संजू सैमसन ने मिलकर पारी को संभाला।
आयरलैंड के कप्तान ने खेली शानदार पारी
भारत और आयरलैंड के बींच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने शानदार प्रर्दशन पारी खेली। एंड्रयू बालबर्नी ने 51 गेंद 77 रन की शानदार पारी खेली। 10वें ओवर में केम्फर भी आउट हो गए और उस समय आयरलैंड का स्कोर सिर्फ 63 रन था, उन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को आगे बढ़ाया और जॉर्ज डॉकरेल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। इस बीच बालबर्नी (72) ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जब तक एंड्रयू बालबर्नी क्रीज पर डटे थे तब तक भारत के लिए वह खतरा बने हुए थे। एक समय ऐसा लगता था कि आयरलैंड यह मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन अर्शदीप ने अपने गेंद पर बालबर्नी को विकेट कीपर संजू सैमसन के हांथों कैंच करवाया। आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला। इस ओवर में एक भी रन नही बना। और बुमराह को एक विकेट की सफलता मिली।