ICC Cricket World Cup 2023: शुरू होने से पहले 29 सितंबर 2023 से सभी 10 टीमों के बीच अभ्यास मैच शुरू होने के लिए एकदम तैयार हैं। बता दें कि इस वर्ल्ड कप का पहला मैच बंग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा चुका है। इस प्रैक्टिस मैच में बंग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर अपने नाम किया था। वहीं दूसरा प्रैक्टिस मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला गया।
तीसरा मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर मैच जीता था। इसके साथ बीते दिन 30 सितंबर को भारत बनाम इंग्लैंड का प्रैक्टिस मैच था। जो बारिश के कारण रद्द हो गया है। इस मैच के रद्द होने से दोनों टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ तैयारी का मौका नहीं मिल पाया। वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच 27 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में टक्कर होगी।
READ MORE: Raipur Police Checking: चेकिंग के दौरान रायपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
बारिश ने मैच में डाला खलल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शुरु होने से पहले 10 टीमों का प्रैक्टिस मैच चल रहा है। 30 सितंबर को भारत और इंग्लैड के बींच मैच में गुवाहटी में वॉर्म मैच में बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया। वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मैचों में बारिश का खलल जारी है। गुवाहाटी में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला वॉर्म-अप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। टीम इंडिया का ये पहला ही अभ्यास मैच था लेकिन मुकाबला शुरू होने से चंद मिनटों पहले ही बारिश होने लगी। बारिश के चलते दोनो टीमों के बीच मुकाबला शुरू ही नहीं हो सका।
इससे पहले शुक्रवार को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम इंडिया अपना अगला वॉर्म-अप मैच नेदरलैंड्स टीम से खेलेगी। बता दें कि मैच का टॉस हो गया था। टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस होने के बाद थोड़ी देर बाद ही बारिश होना शुरु हो गई। बारिश के चलते मैच को 2 घंटों तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन बारिश बंद नही हुई। जिसके चलते अंपायर को मैच रद्द करना पड़ा।
READ MORE: Unnao Crime: सरिया व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा, चोरी का ‘मास्टरमांड’ निकला पूर्व कर्मचारी
भारत बनाम इंग्लैड की संभावित प्लेइंग- 11 टीम
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड टीम
डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, एटकिंसन, रीस टॉपले, मार्क वुड।