Ind vs Aus T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला हो रहा हैं। जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का आज चौथा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा हैं। वहीं इससे पहले खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। लेकिन आखिरी मुकाबला जो दोनों के बीच खेला गया था, उसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
read more: बहराइच सीडीओ ने मतदाता मोटर साइकिल जागरूकता रैली को किया रवाना..
BCCI ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया
आपको बता दे कि BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रही पांच टी-20 सीरीज में भारतीय टीम से सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया हैं। तीन मैचों मे उपकप्तान रितुराज गायकवाड़ और दो मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ मैदान में उतरे, जिसमें कि 2 ओवर भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 12 रन बनाएं।
टीम इंडिया ने दूसरा विकेट 62 के स्कोर पर गंवाया
वहीं चौथे ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 29 रन का रहा। दोनों ही बहुत ही बेहतरीन तरह से खेल रहे थे। लेकिन 28 गेंदों में 37 रन की एक शानदार पारी खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। बता दे कि टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट 50 के स्कोर पर गंवाया है।जिसके बाद श्रेयस अय्यर स्पिन जाल में फंस गए और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत ने अपना दूसरा विकेट 62 के स्कोर पर गंवाया।
टी-20 की स्वाइड टीमें
इंडिया टीम की प्लेइंग इलेवनः
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवनः
मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, जोश फिलीप, केन रिचर्डसन, बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, बेन मैकडरमोट।